DwonloadDownload Point responsive WP Theme for FREE!

कब्जा बहुत पुराना है, मकान से बेदखल नहीं किया जा सकता।

समस्या-

छैलूसिंह ने अमरसर, राजस्थान से राजस्थान राज्य की समस्या भेजी है कि-

खातेदारी की जमीन है जिस पर मेरे पिता जी का ४० साल से पूर्णतः कब्जा है यह खातेदारी सामान्य जाति की है हम भी सामान्य से हैं। कब्जे के सुरूआती समय से २० साल तक इस जमीन का उपयोग चारा डालने व अन्य कार्यो के लिए होता था लेकिन अब २० साल से उस जमीन पर हमारा घर बना हुआ है। यह घर व घर में उपस्थित सभी चल, अचल संपति मेरे पिता जी की है। इस जमीन पर सन् २०१० मे गांव की पंचायत दवारा मेरे माता जी के नाम से इंदिरा आवास योजना के अन्तर्गत पक्का मकान बनाने का लाभ मिला था और बिजली कनेक्शन मेरे पिता जी के नाम से है आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आइडी, आवश्यक सभी दस्तावेज इसी वार्ड व इसी जगह के आधार पर हैँ। आज तक इस जमीन से संबंधित कोर्इ विवाद न्यायालय मे विचाराधीन नहीं है। अब ३ साल से खातेदारी जिन लोगों के नाम है वो लोग हमे बात बात पर बहुत परेशान करते है वह लोग हमे धमकी देते है कि हम तुम्हे हमारी जमीन से बेदखल कर देंगे हमको हर बात मे दबाव मे रखते हैं।

समाधान-

आप को इस मामले में डर कर रहने की जरूरत नहीं है। यदि वे लोग आप को धमकी देते हैं तो उस की रिपोर्ट पुलिस में कराएँ। आप अदालत में दावा पेश कर के विधिविरुद्ध रीति से आप को बेदखल करने के विरुद्ध स्थगन आदेश प्राप्त कर सकते हैं। आप का कब्जा उस मकान पर इतना पुराना है कि आप अपने कब्जे की सुरक्षा एडवर्स पजेशन के आधार पर कर सकते हैं। यह बात वे लोग भी जानते हैं इस कारण कोई कानूनी कार्यवाही नहीं करते हैं। केवल आप को डरा धमका कर अपना मतलब निकालना चाहते हैं। इस का एक मात्र उपाय पहले अपने मन से सभी प्रकार का डर निकालें और परिस्थितियों का ठीक से मुकाबला करें। आप के मकान को कोई आप से नहीं छीन सकता।

Print Friendly, PDF & Email
8 Comments