DwonloadDownload Point responsive WP Theme for FREE!

क्या-क्या करने से कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं होगा

इस अंक में हमने यह जानना प्रारंभ किया था कि वे कौन से कृत्य हैं, जो कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं हैं। इन कृत्यों को कॉपीराइट एक्ट की धारा 52 में समाहित किया गया है। यह धारा बहुत विस्तृत हैइस कारण पहले इसे अनेक भागों में प्रस्तुत करने का विचार था और इस अंक में एक भाग प्रस्तुत भी कर दिया गया था। किन्तु इस का अनुवाद करते समय यह महसूस हुआ कि इस पूरी धारा को एक साथ ही प्रस्तुत किया जाना चाहिए। इस कारण से इस अंक की सामग्री को विलोपित कर दिया गया है और इस धारा की समस्त सामग्री अगले अंक में प्रस्तुत की जा रही है- -दिनेशराय द्विवेदी

Print Friendly, PDF & Email
15 Comments