DwonloadDownload Point responsive WP Theme for FREE!

खुद सेवा त्याग कर देने पर नियमित होना संभव नहीं है।

कानूनी सलाहसमस्या-

संदीप दुबे ने नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश राज्य से समस्या भेजी है कि


 मैं कार्यालय जनपद पंचायत में विगत 2002 से 2013 तक कम्‍प्‍यूटर आपरेटर के पद पर कार्य्ररत रहा।  2002 मेरा वेतन कलेक्‍टर रेट पर स्‍वीकृत हुआ था परंतु कभी मुझे 2400 दिया जाता था तो कभी 1000 रू ही, कभी 9000 दिया जाता था तो कभी 4800 ही।  ऐसा मेरे साथ होने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहने से मैैंने नौकरी छोड दी।  लेकिन अब मुझ से सभी लोग कहते हैं कि मै नियमित हो सकता हूँ।  माननीय न्‍यायालय की शरण में जाने के संबंध में क़़पया उचित मागदर्शन देने का कष्‍ट करें।


समाधान-

प के विवरण से पता नहीं लगता है कि आप का नियोजन किस प्रकार का तथा किस श्रेणी का था। आप के विवरण से ऐसा आभास होता है कि आरंभ में आप को निश्चित वेतन पर नियोजित किया गया था। लेकिन बाद में आप का नियोजन समाप्त कर के आप को एक सेवा प्रदाता के रूप में वेतन दिया जाता रहा। अर्थात आप को आप के काम के हिसाब से आप का मेहन्ताना दिया गया। वैसे ही जैसे आप किसी दर्जी को सिलाई का पैसा कपड़े सिलने के हिसाब से देते हैं। दर्जी सेवा प्रदाता तो होता है लेकिन कर्मचारी नहीं। एक सेवा प्रदाता कभी भी सेवा में नियमित नहीं हो सकता।

दि आप सेवा प्रदाता न भी हों और वेतन पर कार्य कर रहे हों तब भी नियमितिकरण उसी कर्मचारी का किया जा सकता है जो कि सेवा में रहते हुए नियमित होेने की मांग करे। आप तो अपना काम खुद अपनी इच्छा से ही छोड़ चुके हैं। वैसी स्थिति में नियमितिकरण की कोई संभावना रही भी होगी तो उसे आप समाप्त कर चुके हैं। हमारे यहाँ मुफ्त की सलाह जो ललचाती है देने वाले बहुत लोग हैं। लोग लालच में आ कर मुकदमा कर देते हैं और बरसों लड़ने में पैसा और समय नष्ट करने के बाद उन्हें उस अदालती लड़ाई से कुछ भी हासिल नहीं होता। बेहतर है कि आप छोड़ी हुई नौकरी और नियमतिकरण के बारे में सोचना बन्द कर दें।

Print Friendly, PDF & Email
One Comment