DwonloadDownload Point responsive WP Theme for FREE!

गलत प्रसंज्ञान ले लिए जाने पर प्रसंज्ञान आदेश के विरुद्ध निगरानी याचिका कर उसे रद्द कराएँ।

rp_judge5.jpgसमस्या-

 

रजनीश रानू ने सुपौल बिहार से पूछा है-

 

दो भाई आपस में ज़मीनी विवाद किए और उसमें मेरा नाम दे दिए। मैं पुलीस जाँच और चार्जशीट से बाहर हो गया। परंतु सीजीएम ने हमारे ऊपर प्रसंज्ञान ले लिया है। क्या करूँ? उपाय सुझायें।

 

समाधान-

 

प के पास दो विकल्प हैं-

 

पहला विकल्प तो यह है कि जैसे इस मुकदमे के सब अभियुक्त मुकदमे में अपना बचाव करेंगे वैसे ही आप भी करिए। जब आप पर आरोप मिथ्या है तो आप बरी हो जाएंगे।

 

दूसरा विकल्प यह है कि आप अपने विरुद्ध प्रसंज्ञान लेने के आदेश के विरुद्ध रिविजन याचिका प्रस्तुत कर सकते हैं और न्यायालय द्वारा लिए गए प्रसंज्ञान को रद्द करवा सकते हैं। यह दूसरा विकल्प आप को अवश्य अपनाना चाहिए।

Print Friendly, PDF & Email
2 Comments