DwonloadDownload Point responsive WP Theme for FREE!

लोक कथाओं और उदाहरणों पर कोई कापीराइट नहीं।

समस्या-

किसी बुक/ मॉटिवेशनल बुक मे यदि  कोई कहानी है ओर हम उसे अपनी साइट मे लगाना चाहते है तो क्या हम उस कहानी को अपनी साइट मे लगा सकते है ? विस्तृत जानकरी चहिये। जैसे कि मैने अपनी साइट  पर एक कहानी “जीत आप की” पुस्तक से ली है। यदि आप इसे देखकर जानकारी दे पाए तो मेरे लिए बहुत अच्च्छा होगा।

-अनिल गुप्ता, नया बस स्टेंड सिहोरा, तहसील सिहोरा, जिला जबलपुर

समाधान-

हम ने लिंक पर उदाहरण के रूप में कहानी को देखा है। जो पुस्तक आप ने बताई है उस में एक उदाहरण के रूप में कहानी का उपयोग किया गया है। यह कहानी एक लोककथा या लोक-आख्यान नजर आती है और लेखक की खुद की मौलिक कृति प्रतीत नहीं होती है। यह मौलिक कृति नहीं है और सामान्य रूप में लोक में प्रचलित है,  इस पर किसी तरह का कोई कापी राइट नहीं है और आप इस का उपयोग अन्यत्र कर सकते हैं। इस में किसी तरह की कोई बाधा प्रतीत नहीं होती है।
लेकिन यदि कोई रचना किसी लेखक की मौलिक कृति हुई तो उस में कापीराइट होगा और जिस की कृति है या फिर जिस का कापीराइट है वह आप के विरुद्ध अपराधिक और दीवानी कार्यवाही दोनों संस्थित कर सकता है।
Print Friendly, PDF & Email