DwonloadDownload Point responsive WP Theme for FREE!

सौतेला भाई सेवा में है, तो अनुकम्पा नियुक्ति का अधिकार नहीं।

Compassionate Appointmentसमस्या-

महेन्द्र ने ग्वालियर म.प्र. से पूछा है-

मेरे पिता जी होमगार्ड में में क्लर्क के पद पर नियुक्त थे, सेवा के दौरान उन का देहान्त हो गया। मैं ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था किन्तु वह इस कारण से निरस्त कर दिया गया कि मेरा सौतेला भाई पहले से सरकारी नौकरी में है। मेरा सौतेला भाई अलग रहता है उसे हमारे परिवार से कोई लेना देना नहीं है। मैं क्या करूँ।

 

समाधान-

ध्यप्रदेश अनुकंपा नियुक्ति नियमों में यदि परिवार का कोई आश्रित पहले सरकारी नौकरी में है तो किसी दूसरे आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी जा सकती।

भाई आप का सौतेला अवश्य है लेकिन वह आप के पिता का आश्रित है। इस कारण आप की अनुकंपा नियुक्ति नियमों में ग्राह्य नहीं है। अनुकंपा नियुक्ति कोई अधिकार नहीं है। यह केवल अनुकंपा है जो कि नियमों के अन्तर्गत मिलती है। नियमों में ग्राह्य न होने से आप को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ नहीं मिल सकता।

Print Friendly, PDF & Email