निशा ने जयपुर, राजस्थान से समस्या भेजी है कि-
यदि किसी के माता-पिता दोनों राजकीय सेवा में हों और उन में से किसी एक की सेवा में रहते हुए मृत्यु हो जाए तो क्या उसे अनुकंपा नियुक्ति मिल सकती है।
समाधान-
अनुकम्पा नियुक्ति नियमों में यह स्पष्ट उपबंधित है कि यदि मृतक राज्य कर्मचारी के आश्रितो में से कोई भी पहले से सरकारी सेवा में है तो ऐसी मृत्यु पर कोई अनुकम्पा नियुक्ति नहीं दी जा सकती है।
नियमों में यह भी उपबंधित है कि पति व पत्नी दोनों एक दूसरे के आश्रित होंगे। इस तरह यदि पति व पत्नी दोनों राजकीय सेवा में हैं तो एक की मृत्यु पर दूसरा उस का आश्रित माना जाएगा जो कि पहले से राजकीय सेवा में है। इस कारण उन की संतानों को इस मृत्यु के कारण अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ नहीं प्राप्त हो सकेगा।