समस्या-
नारायण प्रसाद सोनी, वापी, गुजरात से पूछते हैं-
मेरी शादी अप्रेल 2013 में हुई। हम पति पत्नी के बीच कभी कोई विवाद नहीं था। लेकिन जब भी पत्नी के पिताजी का फोन आता तो उनकी बातों में आलतू-फालतू बोलने लगती (इस दौरान मैं वापी में और वो फरीदाबाद मेरे माता-पिता के पास रहती थी)। उसके बाद वह जून में मेरे पास वापी आ गयी (मेरी माताजी भी उसके साथ थीं) यहाँ पर सब ठीक था। इस दौरान मुझे उस पे शक हुआ कि उसके पिताजी उसको भड़काते हैं तो मैं ने उनकी बातें रेकॉर्ड करनी शुरू कर दीं। जिस में वह उनको पहले तो सब ठीक ठाक बोलती है कि मैं यहाँ खुश हूँ, मुझे इनसे कोई शिकायत नहीं। लेकिन मेरी सास यहीं पर है कुछ दिनों के बाद चली जाएगी। फिर उन दोनों की कुछ बातें मेरी माताजी के खिलाफ थीं। एक दिन उसको पता चल गया कि उनकी बातें रेकॉर्ड होती हैं तो उस ने कुछ बातें डीलिट कर दीं। फिर वो मायके चली गयी। वहाँ उसके पिताजी ने उसको हम लोगों के खिलाफ भड़का दिया और बात डाइवोर्स तक आ पहुँची। लेकिन मेरी तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं है। उसके पिताजी मुझे गालियाँ निकालते हैं, मेरे खानदान के बारे में फालतू बोलते हैं। मुझे नामर्द ओर उग्रवादी बोलते हैं और मुझे धमकियाँ देते है कि मैं बहुत बड़ा नुकसान कर दूँगा ओर उस नुकसान का नाम नहीं बता रहा हूँ। अभी मैं उसको लेने गया तो उन लोगों ने मुझे मार-पीट कर निकाल दिया और बोला कि तुम लोगों के खिलाफ रिपोर्ट करा दूंगा और दहेज के झूठे मुक़दमे में फँसा दूंगा। यह भी कहा कि हम अपनी बेटी को नहीं ले जाने देंगे। हमने 6.50 लाख शादी में लगाए हैं तुम लोग 5 लाख दे दो और तलाक करवा दो।
समाधान-
विवाह होते ही पत्नी और पति के बीच सामंजस्य स्थापित नहीं होता है। एक तो दोनों लगभग अपरिचित होते हैं और दोनों को एक दूसरे को पहचानने में समय लगता है। जहाँ परिवार के लोग साथ होते हैं वहाँ उन के बारे में भी कोई जानकारी नहीं होती है। फिर सास-बहू के बीच सामंजस्य बिरले ही होता है। सास समझती है कि उस के पास अधिकार ही अधिकार हैं, बहू समझती है कि उस का क्या कोई अधिकार ही नहीं। ऐसे में एक दूसरे को ले कर जो संदेह का वातावरण तैयार होता है वहाँ हमेशा पति की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उस का काम होता है पत्नी को विश्वास दिलाना कि वह उस से प्रेम करता है और हर संभव संकट में उस का साथ देगा। हालाँकि यह विश्वास आसानी से नहीं बनता है। उस में भी समय लगता है।
आप ने उस विश्वास को बनाने के स्थान पर अपनी पत्नी और उस के पिता की बात को रिकार्ड कर के तोड़ दिया है। यह विश्वास जो बना ही नहीं था या जितना बना था वह टूट चुका है। आप का यह कृत्य अच्छा नहीं कहा जा सकता। आगे उस विश्वास के बनने में एक बड़ी रुकावट आप ने स्वयं पैदा कर दी है। आप की पत्नी के पिता निश्चित रूप से इस व्यवहार से खफा हैं, और होना भी चाहिए। आप का विवाह हुए दिन ही कितने हुए हैं? अभी आप अपने माता-पिता पर अधिक विश्वास करते हैं तो आप की पत्नी उस के माता-पिता पर। एक पिता अपनी पुत्री को यूँ ही किसी अपरिचित व्यक्ति के साथ नहीं ब्याह देता है। जब उस की आशाओं पर तुषारापात होता है तो वह गालियाँ भी देता है और गुस्सा भी करता है। उन के इस व्यवहार को आप को क्षमा कर देना चाहिए। आप ने भी आप के साथ ससुराल में हुई मारपीट की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। इस का अर्थ यह है कि आप भी उन के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं चाहते थे।
अब आप यदि इस विवाह संबंध का बनाए रखना चाहते हैं तो निश्चित रूप से पहले तो आप को रिकार्डिंग की अपनी गलती पत्नी और उन के पिता के सामने स्वीकारनी पड़ेगी। साथ ही पत्नी को विश्वास दिलाना होगा कि यह गलती दुहराई नहीं जाएगी। यह राह आसान नहीं है। आप की पत्नी मायके में है और संभवतः उस के और आप के बीच कोई संवाद नहीं है। इसलिए आप को आपसी संवाद की राह बनानी होगी। जब संवाद स्थापित हो जाए तब आप पत्नी को विश्वस्त करने की ओर आगे बढ़ सकते हैं। आप के द्वारा गलती स्वीकार कर लेने के बाद हो सकता है आप के ससुर का पारा भी नीचे उतर आए। हो सकता है यह शर्त भी रखी जाए कि आप की पत्नी आप के साथ रहेगी और आप की माँ भी आप के साथ नहीं रहेगी। इस शर्त को आरंभिक रूप से स्वीकार कर लेने में कोई बाधा नहीं है। बाद में जब भी पत्नी आपके साथ आ कर रहने लगे और एक दो वर्षों में जब वह पूरी तरह आप पर विश्वास करने लगे तब वह आप की माँ के पास भी जाने को तैयार हो जाएगी और आप की माँ को साथ रखने पर भी।
यदि आप दोनों के बीच बात न बनती दिखे तो आप दोनों लेन-देन की बात तय कर के विवाह विच्छेद पर सहमत भी हो सकते हैं। क्यों कि लड़ाई का मार्ग बहुत कठिन है। आप पर कई मुकदमे हो सकते हैं। आप को पत्नी का खर्च भी देना पड़ सकता है और किसी मुकदमे में जेल भी जाना पड़ सकता है। आप के ससुर ने यदि 6.5 लाख रुपए विवाह में खर्च किए हैं और वे पाँच लाख मांग रहे हैं तो यह उचित लगता है। फिर भी यदि बातचीत की जाए तो शायद 4 लाख तक में बात बन जाए। फिर भी मेरी राय है कि आप को अपनी पत्नी और ससुर को विश्वास में ले कर अपनी पत्नी को साथ रखने का ही उपाय करना चाहिए।