समस्या-
जबलपुर, मध्यप्रदेश से तारेन्द्र झरिया ने पूछा है –
मैं ने अपने मित्र को रुपए 25,000/- उधार दिए थे, लेकिन समय निकल जाने के बाद भी उस ने रुपया वापस नहीं लौटाया। उस ने मुझे दो चैक हस्ताक्षर युक्त दिए हुए हैं। मुझे बताएँ कि मैं क्या कर सकता हूँ?
समाधान-
आप के द्वारा भेजी गई सूचना की प्राप्ति रसीद आप को मिले तो ठीक अन्यथा डाक में सूचना छोड़ने से 45 दिन के पहले न्यायालय में उस के विरुद्ध धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम में परिवाद प्रस्तुत करें। इस काम में किसी वकील की सहायता अवश्य लें। मामला अत्यन्त तकनीकी है। आप अपना चैक अनादरित होते ही स्थानीय वकील की सहायता लें तो उत्तम रहेगा। बस इस में यही है कि आप दोनों के बीच की मित्रता नष्ट हो जाएगी।