निशांत दुबे ने पूछा है–
भारत में कन्याभ्रूण हत्या रोकने के लिए कौन से कानून है एवं इस विषय पर सुप्रीमकोर्ट के कुछ निर्णय क्या आप बता सकते है?
उत्तर–
निशान्त जी!
भारत में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए 1994 में पहली बार कानून THE PRE-NATAL DIAGNOSTIC TECHNIQUES (REGULATION AND PREVENTION OF MISUSE) ACT, 1994 बनाया गया। तथा 1996 में इस के अंतर्गत नियम तथा सलाहकार समिति के नियम बनाए गए। बाद में महसूस किया गया कि यह कानून पर्याप्त नहीं है तब इस कानून में 2002 तथा 2003 में संशोधन किए गए हैं।
इस कानून के अंतर्गत वर्ष 2000 में एक रिट याचिका सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सेंटर फॉर इन्क्वाइरी इन टू हेल्थ एंड एलाइड थीम्स द्वारा प्रस्तुत की गई थी। इस याचिका की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कुछ निर्देश सरकारों को दिए थे। जिन का उल्लेख इस निर्णय में दिया गया है। यह निर्णय आने के पूर्व इस कानून में वर्ष 2002 तथा वर्ष 2003 में संशोधन किए गए हैं।
आप मूल कानून, उस में किए गए संशोधनों, नियमों तथा सुप्रीमकोर्ट के निर्णय को निम्न लिंक के माध्यम से मूल ही अंग्रेजी में पढ़ सकते हैं।
- The PNDT (PRINCIPAL) ACT 1994
- The PNDT (PRINCIPAL) RULES 1996
- The PNDT Advisory Committee Rules, 1996
- The PNDT Amendment Act, 2002
- The PNDT Amendment Rule, 2003
- सुप्रीम कोर्ट निर्णय दिनांक 10.09.2003