लेकिन यदि प्रधानमंत्री कार्यालय ही कानून की पालना न करे या उसे करने के लिए लगातार बिना कोई कारण बताए समय मांगता रहे तो देश भर की जनता से कैसे यह अपेक्षा की जा सकती है कि वे कानून की पालना करेंगे। समाचार है कि स्वयं प्रधानमंत्री कार्यालय सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) के अंतर्गत राष्ट्रपति के सचिवालय के साथ कार्यालय के पत्राचार से संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने में विफल रहा है। यह मामला वर्ष 2004 में पद्म पुरस्कार पाने वालों की सूची पर पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वारा की गई आपत्ति से जुड़ा हुआ है। सुभाष चंद्र अग्रवाल ने अधिनियम के तहत इस वर्ष फरवरी में आवेदन देकर वर्ष 2004 की पद्म पुरस्कार सूची की संचिका तथा पत्राचार एवं संस्तुतियों पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी थी। लेकिन यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है।
केंद्रीय सूचना आयोग ने अप्रैल में दिए अपने फैसले में प्रधानमंत्री कार्यालय को निर्देश दिया था कि तत्कालीन राष्ट्रपति कलाम के सचिवालय द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को 22 जनवरी, 2004 को भेजे गए कथित पत्र के बारे आवेदक को जानकारी 10 कार्यदिवसों के भीतर दी जानी चाहिए। इस पत्र के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा तैयार की गई पुरस्कार योग्य व्यक्तियों की सूची पर तत्कालीन राष्ट्रपति कलाम ने आपत्ति जताई थी। लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय ने आपत्ति की तथा दो बार इसके लिए अतिरिक्त समय की मांग की। जुलाई में भेजे गए पत्र में प्रधानमंत्री कार्यालय के केंद्रीय जनसूचना अधिकारी ने कहा था कि यह ‘संवैधानिक मुद्दा’ है, जिस पर विचार किया जा रहा है तथा ‘विभिन्न वैधानिक विकल्प’ ढूंढ़े जा रहे हैं। इसके लिए चार सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा गया। तीन सितम्बर को भेजे गए ताजा ई-मेल में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि अंतिम तिथि महीने के अंत तक बढ़ाई जाए।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सूचना के अधिकार कानून की पालना में यह टालमटोल अन्य विभागों के लिए कोई अच्छा उदाहरण नहीं है। इस से देश भर के सरकारी तंत्र को कोई अच्छी प्रेरणा नहीं मिलती। हमें आशा करना चाहिए कि प्रधानमंत्री कार्यालय शीघ्र ही अपनी त्रुटि को सुधारेगा और कानूनों की पालना में मुस्तैदी दिखाएगा। जिस से देश भर का सरकारी तंत्र उस से प्रेरणा प्राप्त कर सके।