तीसरा खंबा

कानून या उस के किसी अंश को असंवैधानिक करार देने के लिए रिट याचिका प्रस्तुत करें।

unconstitutionalसमस्या-

बीकानेर, राजस्थान से सुजागु सिन्धी ने पूछा है-

विधानसभा द्वारा पारित किसी कानून की किसी धारा को असंवैधनिक करार देने के लिए प्रक्रिया बताएँ।

समाधान-

किसी भी विधायिका द्वारा निर्मित कानून के प्रभावी होने पर उस कानून की किसी धारा या अंश के जिस भाग के असंवैधानिक होने से जो व्यक्ति विपरीत रूप से प्रभावित हो रहा है वह कानून के उस अंश को असंवैधानिक करार देने के लिए कार्यवाही कर सकता है।

स के लिए उस व्यक्ति को उच्च न्यायालय में रिट याचिका प्रस्तुत करनी होगी जिस में उसे बताना होगा कि वह कानून या उस का कोई अंश किस तरह से असंवैधानिक है? और उस की असंवैधानिक होने के कारण उस का कोई मूल अधिकार या कानूनी अधिकार किस तरह प्रभावित हो रहा है?

Exit mobile version