समस्या-
मैं उत्तराखण्ड राज्य से हूँ, यहाँ कृषि भूमि मामलों में ‘उ.प्र. जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि सुधार अधिनियम 1950’ प्रभावी है। मैं जानना चाहता हूँ कि दादा जी की मृत्यु के उपरान्त पिता जी के जीवित रहते हुए उन के हिस्से पर बच्चों (बेटे बेटी का कोई अधिकार बनता है या नहीं?
-विनय सिंह बिष्ट, कोटद्वार, उत्तराखंड
समाधान-
हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम के प्रभावी हो जाने पर उस के अनुसार भी पिता को दादा से प्राप्त भूमि में पौत्र-पौत्रियों का कोई अधिकार नहीं होता है।