तीसरा खंबा

क्या मैं विवाहित हो कर दूसरी विवाहित स्त्री से विवाह कर सकता हूँ?

rp_two-vives.jpgसमस्या-

राजकुमार ने गंगानगर राजस्थान से पूछा है-

मेरी शादी हो चुकी है, और मैं दूसरी शादी करना चाहता हूँ। एक ऐसी लड़की से जिस की शादी हो चुकी है और वह उसके पति के साथ नहीं जाना चाहती और उसके माता पिता मेरे साथ उस की शादी करना चाहते हैं। सर, मुझे सलाह दो कि क्या  मैं कानूनन ऐसा कर सकता हूँ।

समाधान-

बिलकुल आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन आप को ऐसा करने के पहले कुछ काम करने होंगे।

सब से पहले तो आप को अपनी विवाहिता पत्नी से विवाह विच्छेद की डिक्री न्यायालय से प्राप्त करनी होगी। यह आप किसी वैध आधार को साबित कर के प्राप्त कर सकते हैं। या फिर आप अपनी पत्नी के साथ सहमति से विवाह विच्छेद प्राप्त कर सकते हैं। इस के लिए आप को अपनी पत्नी को मनाना होगा हो सकता है अच्छी खासी धनराशि स्थाई पुनर्भरण के रूप में प्राप्त करने पर वह मान जाए।

दूसरी ओर जिस लड़की से आप विवाह करना चाहते हैं उसे भी अपने पति से विवाह विच्छेद की डिक्री प्राप्त करनी होगी। जब आप को और उस लड़की को जिस से आप विवाह करना चाहते हैं विवाह विच्छेद की डिक्री प्राप्त हो जाए तब आप दोनों कानूनी तौर पर विवाह कर सकते हैं।

Exit mobile version