एक पाठक श्री मलखान सिंह आमीन ने पूछा है –
मैं जानना चाहता हूं कि क्या किसी समाचार पर भी किसी का कॉपीराइट होता है? जैसे मान लीजिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान या अमिताभ बच्चन कोई पार्टी आर्गेनाइज करते हैं या किसी समारोह का हिस्सा बनते हैं। जाहिर है कि इसकी खबर बनेगी ही। अब इन कार्यक्रमों की खबर बनने और छपने के बाद क्या इन पर कॉपीराइट रहेगा या नहीं? अभी तक मेरी जानकारी में इतना ही है कि न्यूज और किसी भी तरह की सूचना पर किसी का कोई कॉपीराइट नहीं होता।
उत्तर –
मलखान सिंह जी,
प्रश्न पूछने के लिए आभार। आप की जानकारी सही है। किसी समाचार अथवा सूचना पर किसी व्यक्ति का कोई कॉपीराइट नहीं होता है। तीसरा खंबा की चिट्ठी कॉपीराइट किन किन कृतियों में उत्पन्न होता है तथा अवस्थित रहता है? में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि किन किन कृतियों में कॉपीराइट अवस्थित रहता है। यहाँ प्रतिलिप्याधिकार अधिनियम की धारा 13 पुनः उदृत करना उचित होगा। यह निम्न प्रकार है –
13. कृतियाँ जिन में कॉपीराइट अवस्थित रहता है –
(1) इस धारा तथा इस कानून के प्रावधानों की परिधि में सम्पूर्ण भारत में कृतियों की जिन श्रेणियों पर कॉपीराइट अवस्थित रहेगा, वे निम्न प्रकार हैं –(क) मूल साहित्यिक, नाटकीय, संगीतीय और कलात्मक कृतियाँ;(ख) सिनेमा फिल्में; और(ग) ध्वन्यांकन।
इस उपबंध को पढ़ कर आप स्वयं निर्धारित कर सकते हैं कि किन किन कृतियों में कॉपीराइट अवस्थित रहता है और किन किन कृतियों में नहीं रहता है। उक्त प्रकार की कृतियों में से भी कुछ कृतियाँ ऐसी हैं जिन में कॉपीराइट अवस्थित नहीं रहता। इस सम्बन्ध में उपधारा (2) निम्न प्रकार है –
(2) जिन कृतियों पर धारा 40 तथा 41 के प्रावधान लागू होते हैं उन के अलावा उक्त उप धारा (1) में वर्णित कृतियों में कॉपीराइट अवस्थित नहीं होगा जब तक कि वह कृति –< span lang="EN-GB" style="color: navy;">(i) प्रकाशित कृति है तो सर्वप्रथम भारत में प्रकाशित हुई है, और कृति यदि भारत के बाहर प्रकाशित हुई है तो के मामले में प्रकाशन की तिथि पर उस का कृतिकार, या प्रकाशन की तिथि पर कृतिकार जीवित न रहा हो तो उस की मृत्यु की तिथि पर वह भारत का नागरिक हो;(ii) वास्तुकलात्मक कृति के अलावा एक अप्रकाशित कृति के मामले में कृतिकार कृति के संपन्न होने की तिथि को भारत का नागरिक हो या वह भारत में निवास करता हो; और(iii) वास्तुकलात्मक कृति के मामले में कृति भारत में स्थित हो।स्पष्टीकरण – यदि कृति एक संयुक्त कृतित्व है तो इस उपधारा में वर्णित कॉपीराइट के लिए आवश्यक शर्तें सभी कृतिकारों को संतुष्ट करनी होंगी।
इसी धारा की उपधारा (3) व (4) भी यह बताती हैं कि किन किन कृतियों में कॉपीराइट अवस्थित नहीं रहता है –
(3) कॉपीराइट अवस्थित नहीं होगा –(क) किसी भी सिनेमा फिल्म में, यदि फिल्म का महत्वपूर्ण अंश किसी अन्य कृति का उल्लघंन है;(ख) किसी साहित्यिक, नाटकीय या संगीतीय कृति के संबंध में निर्मित ध्वन्यांकन में, यदि ध्वन्यांकन के निर्माण में कॉपीराइट का उल्लंघन किया गया है;(4) किसी भी सिनेमा फिल्म या ध्वन्यांकन में कॉपीराइट उस कृति के कॉपीराइट पर बेअसर रहेगा जिस के सम्बन्ध में या जिस के महत्वपूर्ण अंश के सम्बन्ध में वह सिनेमा फिल्म या ध्वन्यांकन जिस का भी निर्माण किया गया है।
आशा है,आप को आप की जिज्ञासा का उत्तर मिल जाएगा।