समस्या-
मेरी माताजी के नाम पर एक भूखंड है। माताजी का देहान्त हो गया है। उन के बाद परिवार में मेरे पिताजी, मैं और मेरा एक बड़ा भाई है। बड़ा भाई अलग रहता है उस से हमारे संबंध अच्छे नहीं हैं। आप बताएँ कि उक्त भूखंड का बँटवारा कैसे होगा? बड़ा भाई कहता है कि उस भूखंड पर पिताजी का कोई अधिकार नहीं है। क्या यह सही है?
-सुभाष गौतम, उत्तर प्रदेश
समाधान-
आप ने बताया है कि आप दो भाई और आप के पिता आप की माता जी के उत्तराधिकारी हैं। लेकिन आप ने नहीं बताया है कि आप के कोई बहिन नहीं है। यदि आप की एक या अधिक बहिनें हैं तो वे भी एक-एक भाग प्राप्त करने की अधिकारी हैं।
इस तरह आप की माताजी की संपत्ति में यदि आप के कोई बहिन नहीं है तो आप को, आप के भाई को तथा आप के पिताजी को प्रत्येक को माताजी की संपत्ति का एक तिहाई भाग प्राप्त करने का अधिकार है। यदि आप के एक बहिन है तो आप चारों को संपत्ति का एक चौथाई और दो बहिनें हैं तो प्रत्येक को पाँचवा हिस्सा प्राप्त करने का अधिकार है।