तीसरा खंबा

परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का निरीक्षण सूचना के अधिकार के अंतर्गत किया जा सकता है

 तिशिका ने पूछा है –
मैं छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई की इंजिनियरिंग छात्रा हूँ। वहाँ नियम है कि छात्र परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन नहीं करवा सकते केवल रिटोटलिंग ही कराई जा सकती है। मैं अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को खोलकर देखना चाहती हूँ उस के लिए मैं क्या कर सकती हूँ? 
 उत्तर-
तिशिका  जी,
ह आप के लिए ही नहीं सभी छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है कि अब वे अपने विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, या बोर्ड में  नियम न होते हुए भी किसी भी परीक्षा की अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को खुलवा कर देख सकते हैं।
च्चतम न्यायालय ने Centrlal Board Of Sec.Education & … vs Aditya Bandopadhyay & Ors के प्रकरण में निर्णय पारित किया है कि सूचना का अधिकार कानून के अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत कर कोई भी विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का निरीक्षण कर सकता है। इस निर्णय को विस्तार से ऊपर निर्णय के शीर्षक पर क्लिक कर के पढ़ा जा सकता है। 
Exit mobile version