तीसरा खंबा

पिता से अपने नाम गिफ्ट डीड निष्पादित करवा कर पंजीकृत कराएँ।

Giftसमस्या-

नन्दकिशोर चांडावत ने किशनगढ़, राजस्थान से पूछा है-

मेरे पिताजी का स्वअर्जित मकान है, हम दो भाई हैं, मैं ने अपने बड़े भाई को पिताजी और परिवार के कहने पर भुगतान कर दिया है, अब मकान मेरे नाम कैसे होगा।

 

 

समाधान-

भी आप के पिताजी मौजूद हैं तो वही मकान के स्वामी हैं। आप ने उन के कहने पर बड़े भाई को धनराशि अदा की है उस का सबूत आप को रखना चाहिए था। यदि पिता और परिवार का वायदा था कि इस पर मकान आप के नाम करवा दिया जाएगा। तो आप पिता से कहिए कि वे आप के नाम गिफ्ट डीड निष्पादित कर पंजीकृत करवा दें।

गिफ्ट डीड पंजीकृत करवाने में केवल मात्र 2.5 प्रतिशत स्टाम्प ड्यूटी है। आप को गिफ्ट डीड पंजीकृत करवाने का खर्च उठाने को तैयार रहना चाहिए। संपत्ति हस्तान्तरण का इस से बेहतर तरीका इस मामले में नहीं है।

Exit mobile version