समस्या-
मेरी बहिन एक लड़के के चक्कर में है और उस से शादी करना चाहती है। लेकिन मेरे पिताजी सहमत नहीं हैं, क्यों कि लड़का यह विवाह धन के लालच में करना चाहता है। वह मेरे पिताजी की इज्जत भी नहीं करता है। वह मेरी बहिन से दो बार पैसे भी निकलवा चुका है और तो और सोने की दो अंगूठी भी उस ने मेरी बहन से मंगवा कर रख ली। लेकिन हम ने किसी तरह उस से वापस ले ली। हम अपनी बहिन को खूब समझा चुके हैं लेकिन वह नहीं समझती है और धमकी देती है कि वह आत्महत्या कर लेगी। पिताजी उस लड़के को अच्छी तरह जानते हैं और जानते हुए वे उस के साथ बहिन का विवाह उस ल़ड़के से कर अपनी बेटी का भविष्य खराब नहीं कर सकते। पिता जी ने बहिन से यह भी कहा कि वह उस से ही विवाह करना चाहती है तो वह घर छोड़ कर विवाह कर सकती है। यदि भविष्य में कोई अनहोनी होती है तो हम पर कोई कानूनी कार्यवाही तो नहीं होगी।
-दिवाकर, सोनीपत, हरियाणा
समाधान-
फिर भी यदि आप की बहिन उस लड़के के साथ विवाह करने के लिए जिद पर है तो कोई मार्ग नहीं रह जाता जिस से उसे रोका जा सके। आप को और आप के परिवार को उस लडके को बुला कर कहना चाहिए कि वे आप इस विवाह से सहमत नहीं हैं। लेकिन विवाह में बाधक भी नहीं बनना चाहते। ऐसी स्थिति में दोनों जैसे भी चाहें विवाह कर लें, लेकिन यह स्पष्ट कर दें कि आप का परिवार इस विवाह में दहेज या उपहार के रुप में कुछ भी नहीं देगा। यह भी स्पष्ट कर दें कि परिवार के पास जो भी संपत्ति है वह भी संयुक्त न हो कर पिता जी की या आप की व्यक्तिगत संपत्ति है और आप की बहिन का उस संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं है और आप सभी लोग अपने उत्तराधिकार से भी उसे वंचित कर रहे हैं। यदि वह लड़का केवल धन के लिए ही आप की बहिन से विवाह करना चाहता है तो वह यह विवाह नहीं करेगा और आप की बहन का पीछा छोड़ देगा। वैसी स्थिति में आप अपनी बहिन को अन्यत्र विवाह करने के लिए रजामंद कर सकते हैं।
यदि आप की बहन फिर भी उस लड़के के साथ विवाह करती है तो वे आप के और आप के पिता के विरुद्ध किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं कर सकेंगे। आप की बहन को अपने माता पिता से उत्तराधिकार में कुछ मिलना चाहिए या नहीं यह आप दोनों का भविष्य का व्यवहार देख कर तय कर सकते हैं।