तीसरा खंबा

भाई के गैरकानूनी काम से कोई संबंध नहीं है तो भय का कोई कारण नहीं है।

समस्या-

no-problemराजीव रंजन ने जमुई, बिहार से पूछा है-

मेरा छोटा भाई कुछ असामाजिक कार्य में लिप्त है और मैंसरकारी सर्विस करता हूँ। कृपया बताएँ कि इस से मुझे कोई समस्या हो सकती हैक्या? मेरा भाई घर में नहीं है। उसे छिपे हुये करीबन 3 साल हो गया है और मेराउनसे कोई संपर्क नहीं है।

समाधान-

प का भाई वयस्क है और उस के कृत्यों के लिए वह स्वयं जिम्मेदार है। यदि आप का उस के गैरकानूनी कामों से कोई वास्ता नहीं है और आप स्वयं किसी गैर कानूनी कार्य में संलिप्त नहीं हैं तो आप को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। आप को किसी तरह का कोई भय नहीं होना चाहिए।

लेकिन यदि आप का उस के गैरकानूनी कृत्यों के साथ कुछ भी सम्बन्ध हुआ तो आप को भी किसी भी मामले में परेशानी हो सकती है। यदि पुलिस उस की तलाश में है और आप से उस का कोई संपर्क होता है या आप उसे कोई संरक्षण देते हैं तो भी परेशानी हो सकती है। इस कारण आप को यह सावधानी रखने की आवश्यकता है कि आप किसी तरह उस के गैरकानूनी कामों की जद में न आ जाएँ। यदि आप को उस के बारे में कोई जानकारी मिलती है और पुलिस आप से पूछताछ करती है तो आप किसी जानकारी को न छिपाएँ।

Exit mobile version