तीसरा खंबा

मकान खाली कराने के लिए अदालत में दावा करने के सिवा कोई अन्य उपाय नहीं।

समस्या-

आलम ने दिल्ली से समस्या भेजी है कि-

मैं दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता हूँ हमारा यहाँ पर अपना मकान है।  हमारे मकान मे एक किरायेदार फेमिली रहती है। हम उस किरायेदार से मकान खाली करवाना चाहते हैं। लेकिन वो किरायेदार मकान खाली नहीं करता और उल्टा उसकी पत्नी और बेटी हमें झूठे केस मे फँसाने की धमकी देती है,  कहती है कि अपने कपडे़ फाड़कर थानें जाकर बलात्कार का केस कर दूंगी। कृपया मेरी मदद कीजिये।

समाधान-

प के पास धमकी देने का कोई सबूत और गवाही होना चाहिए। यदि नहीं है तो आप कोशिश करें कि अब की बार इस तरह की कोई भी बातचीत होती है तो उसे रिकार्ड कर लिया जाए और एक दो प्रत्यक्षदर्शी गवाह भी हों। तब आप पुलिस को सूचित करें। कार्यवाही न करने पर एस पी को सूचित करें। फिर भी कार्यवाही न होने पर न्यायालय में परिवाद करें।

एक बार पुलिस आप की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ले या आप न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत कर दें उस के बाद आप मकान को आप की या परिवार की जरूरत के आधार पर खाली कराने के लिए दावा प्र्स्तुत करें। अदालत के आदेश के अतिरिक्त मकान खाली कराने का दूसरा कोई उपाय नहीं है।

 

Exit mobile version