तीसरा खंबा

मध्यप्रदेश में अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि 50000 रुपए

समस्या-

खरगोन, मध्यप्रदेश से नरेश शिन्दे ने पूछा है-

मेरी भतीजी का अंतरजातीय विवाह हुआ है।  लड़का सामान्य जाति का है और हम लोग अनुसूची जाति में आते हैं।  हमें यह ज्ञात हुआ है कि इस तरह के विवाह में दंपत्ति को सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त होता है।  हम यह जानना चाहते हैं कि ये अनुदान कैसे और और कितना प्राप्त होता है?

समाधान-

प के प्रश्न का किसी कानूनी समस्या से कोई सम्बन्ध नहीं है। इस तरह की योजनाएँ सरकार अनुसूचित जाति कल्याण के लिए चलाती हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने अस्पृश्यता निवारण का उद्देश्य घोषित करते हुए किसी अनुसूचित जाति और सामान्य जाति के बीच हुए विवाहों पर पचास हजार रुपया अनुदान देने की घोषणा की हुई है। यह अनुदान मध्यप्रदेश शासन के अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के माध्यम से दिया जाता है। इस तरह का अंतरजातीय विवाह करने वाले दंम्पति को इस विभाग के जिला मुख्यालय पर स्थित कार्यालय में जानकारी कर के आवेदन प्रस्तुत करना चाहिए। इस विभाग से जानकारी करने में परेशानी हो तो जिला सूचना केंद्र अथवा जिला कलेक्टर कार्यालय में आप को सही सूचना प्राप्त हो सकती है।

intercast marriage

Exit mobile version