तीसरा खंबा

राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग को अपील कैसे की जाए ?

सोहन पूछते हैं …

 मैं नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम में अपील करना चाहता हूँ, लेकिन मुझे पता नहीं कि क्या मैं सीधे सादा कागज पर राज्य फोरम के आदेश कीअपील कर सकता हूँ? कृपया बताएँ। 

उत्तर

सोहन जी,

आप के प्रश्न से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आप किस तरह के आदेश की अपील करने जा रहे हैं।  यदि शिकायत सब से पहले किसी राज्य उपभोक्ता आयोग के समक्ष धारा 17 के अंतर्गत प्रस्तुत की गई थी और उस पर किसी राज्य उपभोक्ता आयोग द्वारा आदेश पारित किया है तो आप इस आदेश के पारित किए जाने की तिथि से 30 दिनों के भीतर अपनी अपील राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। यह अपील प्रथम अपील कही जाएगी।

राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के समक्ष उपभोक्ता अधिनियम-1986 के अंतर्गत प्रथम अपील राष्ट्रीय आयोग के पंजीकरण विभाग में निम्न प्रकार प्रस्तुत की जा सकती है…

  1. अपील आयोग के कार्य दिवसों पर सुबह 10.00 बजे से साँय 4.30 बजे के बीच जनपथ, नई दिल्ली स्थित जनपथ भवन की बी’ विंग के सातवें तल  पर स्थित पंजीकरण विभाग में प्रस्तुत की जा सकती है;
  2. प्रथम अपील के साथ उस के समर्थन में शपथ पत्र संलग्न होना आवश्यक है;
  3. अपील को फाइल कवर सहित पेपर बुक के रूप में होना चाहिए और उस की चार प्रतियाँ राष्ट्रीय कमीशन के लिए तथा एक एक प्रति प्रत्येक उत्तरदाता के लिए संलग्न होनी चाहिए, सभी प्रतियाँ प्रत्येक पृष्ट पर पृष्ट क्रमांक अंकित होना चाहिए तथा अनुक्रमणिका के साथ होनी चाहिए। अनुक्रमणिका निम्न प्रकार होना चाहिए…
  1.         अनुक्रमणिका  (Index)
  2.         तिथियों की सूची  (List of Dates)
  3.         पक्षकारों का विवरण (Memo of Parties)
  4.         अपील शपथ पत्र सहित (Appeal with affidavit)
  5.         स्थगन प्रार्थना पत्र शपथ पत्र सहित, यदि आवश्यक हो   (Stay Application with affidavit, if required)
  6.         अवधि का विवरण {आदेश से 30 दिन}     (Limitation, if any {Within 30 days of receipt of order})
  7.         राज्य आयोग के आदेश की प्रमाणित प्रति    (Certified copy of order of State Commission)
  8.         कोई अन्य दस्तावेज जो आवश्यक हो           (Any other documents require)
  9.         रजिस्ट्
Exit mobile version