समस्या-
जयपुर, राजस्थान से अशोक कुमार ने पूछा है –
मेरे पिताजी दो भाई है| मेरे चाचा के कोई संतान नहीं है| मेरे चाचा मुझे अपना कानूनी वारिस बनाने के लिए कह रहे हैं| क्या उनके पश्चात उनकी सम्पति में हक़ की लिए कानूनी वारिस बनना जरुरी है या वह पैतृक सम्पति कहलाएगी? मेरे पिताजी की मृत्यु हो गयी है| जबकि मैं नहीं चाहता कि कानूनी वारिस बनकर मैं लालची कहलाऊँ|
समाधान-
यदि आप के चाचा की पत्नी जीवित है और कोई संतान नहीं है तो आप के चाचा के जीवन काल के पश्चात उन का कोई भी प्रथम श्रेणी का उत्तराधिकारी नहीं होगा। वैसी स्थिति में दूसरी श्रेणी के उत्तराधिकारियों को उक्त संपत्ति प्राप्त होगी। दूसरी श्रेणी के अनेक उत्तराधिकारी होते हैं जो वरीयता के हिसाब से संपत्ति विरासत (उत्तराधिकार में प्राप्त करते हैं। इन में पात्र और कुपात्र दोनों हो सकते हैं जो कि आप पर वरीयता प्राप्त हों।
मेरी राय में यदि आप के चाचा जी अपनी संपत्ति आप को वसीयत करते हैं तो उस में आप को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इस में लालच जैसी कोई बात नहीं है। हाँ इतना ध्यान रखें कि यदि आप के चाचा जी वसीयत कराते हैं तो उसे उपपंजीयक के कार्यालय में पंजीकृत अवश्य करा लें।