समस्या-
कन्नौज, उत्तर प्रदेश से नीरज ने पूछा है –
मेरे चचेरे बड़े भाई के लिए लड़की देखने गए थे, उसी समय रिंग सेरेमनी (सगाई या रोका) हो गई। कुछ छायाचित्र लिए गए बस। बाद में लड़की वालों का व्यवहार समुचित न होने के कारण हम ने विवाह न करने का निश्चय किया। हम अंगूठी और सामान्य लेन-देन जो दो-चार हजार रुपए की कीमत का है वापस करने को तैयार हैं। लेकिन लड़की के पिता वकील हैं इस लिए हमें आशंका है कि वे कोई कार्यवाही कर सकते हैं। यदि हम इस रिश्ते को आगे न बढ़ा कर यहीं समाप्त कर दें तो लड़की वाले क्या कार्यवाही कर सकते हैं?
समाधान-
आप के मामले में जब एक बार नाइत्तफाकी हो चुकी है तो किसी भी कीमत पर यह संबंध करना उचित नहीं है। यदि किसी तरह की कोई आशंका भी हो तो भी इस संबंध को नहीं करना चाहिए। क्यों कि इस संबंध को करने के बाद इस नाइत्तफाकी के परिणाम अधिक भयानक हो सकते हैं।
आप लड़की के पिता को स्पष्ट कहिए कि क्या कारण है जिस से आप संबंध आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। उन्हें ठीक से समझाएँ कि यह संबंध इसी समय समाप्त करना दोनों के लिए बेहतर है। यदि वे समझ जाते हैं तो संबंध समाप्त करने की शर्तें तय कर ली जाएँ और फिर एग्रीमेंट के लिए आवश्यक स्टाम्प पेपर पर संबंन्ध न रखने का एग्रीमेंट लिख कर उस पर दोनों के हस्ताक्षर करवा लिए जाएँ और उस की एक एक प्रति दोनों पक्ष अपने पास रखें।
आम तौर पर रिंग सेरेमनी के बाद संबंध तोड़ने में कोई बाधा नहीं है। फिर भी रिंग सेरेमनी एक तरह का विवाह करने की संविदा तो है ही। इस संविदा को यदि आप एक तरफा रीति से तोड़ सकते हैं तो लड़की वाले हर्जाने की मांग तो कर ही सकते हैं। लेकिन वह राशि अधिक नहीं हो सकती। इस मामले को एक-तरफा रखने के स्थान पर मिल बैठ कर तय करेंगे तो कोई बाधा नहीं आएगी।