Explanation.
For the purposes of this section, where a contract has been fully performed by the person by whom it has been entered into with the appropriate Government, the contract shall be deemed not to subsist by reason only of the fact
that the Government has not performed its part of the contract either wholly or in part.
इस के स्पष्टीकरण के अनुसार यदि ऐसे कंट्रेक्टर ने कंट्रेक्ट का अपना दायित्व पूरा कर लिया है और केवल सरकार को उस का दायित्व पूरा या आंशिक रूप से पालन करना शेष है। उदाहरणार्थ किसी व्यक्ति ने माल सप्लाई का कंट्रेक्ट सरकार के साथ किया और माल सप्लाई कर दिया या किसी सड़क को बनाने का कंट्रेक्ट सरकार के साथ किया और सड़क निर्माण पूरा कर दिया और अब सरकार से उस माल की सप्लाई का या सड़क निर्माण का पूरा या आंशिक भुगतान उसे प्राप्त होना शेष है तो इसे अयोग्यता नहीं माना जाएगा और ऐसा व्यक्ति चुनाव में प्रत्याशी हो सकता है।