समस्या-
लखनऊ, उत्तर प्रदेश से अजय कुमार शर्मा पूछते हैं –
कृपया हमें कृषि भूमि के सम्बन्ध में उत्तराधिकार कि वर्तमान वरीयता सूची और हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम कि वर्तमान उत्तराधिकार की वरीयता सूची की जानकारी देने का कष्ट करें ।
समाधान-
उत्तर प्रदेश में कृषि भूमि में उत्तराधिकार किस प्रकार होगा? इस पर एक पोस्ट “उत्तरप्रदेश में कृषि भूमि पर उत्तराधिकार की विधि” पहले तीसरा खंबा पर लिखी जा चुकी है। इसे आप यहाँ क्लिक कर के पढ़ सकते हैं।
हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम के अंतर्गत किसी पुरुष के लिए उत्तराधिकार सूची निम्न प्रकार है ….
हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956
एक पुरुष के उत्तराधिकार के लिए अनुसूची-
प्रथम श्रेणी
पुत्र, पुत्री, विधवा, माँ, एक पूर्व मृतक पुत्र के पुत्र, एक पूर्व मृतक पुत्र की पुत्री, एक पूर्व मृतक की पुत्री के पुत्र, एक पूर्व मृतक की पुत्री की पुत्री, एक पूर्व मृतक पुत्र की विधवा, पूर्व मृतक पुत्र के पूर्व मृतक पुत्र का पुत्र, एक पूर्व मृतक पुत्र के एक पूर्व मृतक पुत्र की पुत्री, एक पूर्व मृतक पुत्र के एक पूर्व मृतक पुत्र के पुत्र की विधवा।
द्वितीय श्रेणी
1. पिता।
2. (1) पुत्र की पुत्री का पुत्र (2) पुत्र की पुत्री की पुत्री, (3) भाई, (4) बहन।
तृतीय श्रेणी
(1) पुत्री के पुत्र का पुत्र , (2) पुत्री के पुत्र की पुत्री, (3) पुत्री की पुत्री का पुत्र, (4) पुत्री की पुत्री की पुत्री।
चतुर्थ श्रेणी
(1) भाई का पुत्र (2) बहन का पुत्र, (3) भाई की पुत्री (4) बहन की पुत्री।
पंचम श्रेणी
पिता के पिता, पिता की माँ।
षष्टम श्रेणी
पिता की विधवा, भाई की विधवा है.
सप्तम श्रेणी
पिता के भाई, पिता की बहन।
अष्टम श्रेणी
माँ के पिताजी, माँ की बहन।
नवम श्रेणी
माँ का भाई, माँ की बहन।
स्पष्टीकरण – इस अनुसूची में भाई बहन के लिए यूटेराइन ब्लड से उत्पन्न एक भाई या बहन का संदर्भ नहीं शामिल नहीं है।