समस्या-
मेरे पिताजी का डाक सेवा की सेवा में रहते हुए निधन हो गया था। किन्तु विभाग केसर्वेक्षक ने बताया कि विभाग ने विवाहित पुत्र को अनुक्म्पा नियुक्ति नहींमिलती है। मेरे पिताजीने ग्रामीण बैंक से ऋण भी लिया था। क्या मुझेअनुकम्पा नियुक्ति मिल सकती है? यदि हाँ तो तो क्या प्रक्रिया है?
समाधान-
हमारी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है कि मृत राजकीय कर्मचारी के विवाहित आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने से रोका गया हो।
आप को किसी सर्वेक्षक के कहने पर विश्वास करने के स्थान पर विभाग के जिला मुख्यालय के प्रधान पोस्टआफिस के मुखिया से मिल कर अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र का प्रपत्र व नियम मांगने चाहिए और अपना आवेदन समस्त आवश्यक पूर्तियाँ कर के प्रस्तुत कर देना चाहिए। इस के उपरान्त भी यदि विभाग कुछ पूर्तियाँ करने को कहता है तो वे करनी चाहिए।
यदि विभाग आप को नियुक्ति देने से मना करता है तो उस का कारण बताएगा। उस कारण को देख कर ही यह जाना जा सकता है कि वह बताया गया कारण उचित है या नहीं। यदि तब यह लगता है कि विभाग द्वारा बताया गया कारण उचित नहीं है तो न्यायालय की शरण ली जा सकती है।
किसी के कहने से आप आवेदन नहीं करें यह गलत होगा। आप को आवेदन तुरन्त बिना देरी किए प्रस्तुत करना चाहिए।