समस्या-
मैं ने अनधिकृत कालोनी में एक भूखंड एग्रीमेंट कर के पूरी कीमत अदा कर के खरीदा है। लेकिन ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कालोनाइजर को अवैध रूप से कालोनी निर्मित करने का नोटिस जारी किया है। कृपया बताएँ कि क्या मेरे हित सुरक्षित हैं या नहीं ?
-इन्दरजीत सिंह, लुधियाना, पंजाब
समाधान-
आप ने यह जानते हुए कि कालोनी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं है उस कालोनी में भूखंड खरीदने का अनुबंध किया है, जो संभवतः अभी तक कृषि भूमि ही है और आबादी भूमि में रूपान्तरित नहीं हुई है। किसी भी स्थाई संपत्ति का विक्रय केवल पंजीकृत विक्रय पत्र के माध्यम से ही हो सकता है, अन्यथा नहीं। आप इस भूखंड के तब तक स्वामी नहीं हो सकते जब तक कि वैधानिक रूप से इस के विक्रय पत्र का पंजीयन आप के पक्ष में नहीं हो जाता है। ऐसा पंजीयन तब तक संभव नहीं है जब तक कि यह भूखंड आबादी भूमि में रूपान्तरित नहीं हो जाता है। आबादी भूमि में रूपान्तरित हुए बिना आप वहाँ वैध निर्माण नहीं कर सकते। आप को वहाँ जल वितरण विभाग से नल का कनेक्शन और बिजली कंपनी से बिजली का कनेक्शन नहीं देंगे या देने में परेशानी करेंगे।
इस तरह आप ने एक कृषिभूमि का भूखंड को खरीदने का केवल अनुबंध किया है उसे खरीदा नहीं है, लेकिन यदि आप उस की एग्रीमेंट में तय हुई पूरी कीमत अदा कर चुके हैं और भूखंड का कब्जा प्राप्त कर लिया है तो आप को इतना अधिकार है कि आप इस पर कब्जा बनाए रख सकते हैं। जब तक उपयोग परिवर्तन नहीं हो जाता है, आप के नाम विक्रय पत्र का अथवा पट्टा जारी हो कर उस का पंजीयन नहीं हो जाता है तब तक आप को इस कब्जे पर संतोष करना होगा। यदि कोई आप के इस कब्जे में दखल करने की कोशिश करे तो आप कानून के माध्यम से ऐसे दखल को रोक सकते हैं। आप को मात्र कब्जा बनाए रखने का हित उक्त भूखंड पर प्राप्त हुआ है और आप उसे सुरक्षित रख सकते हैं।