चौधरी जी,
आप के प्रश्न से यह स्पष्ट नहीं है कि आप के कॉलेज छोड़ने का कारण क्या रहा है? लेकिन निश्चित ही अपरिहार्य विवशताओं के कारण ही आप को कॉलेज छोड़ना पड़ा होगा। आप को यह तो बताया गया है कि विश्वविद्यालय में फीस वापसी का नियम नहीं है, लेकिन यह नहीं बताया कि बिना कोई कोर्स आरंभ किए कॉलेज छोड़ने पर फीस वापसी के संबंध में क्या नियम है? आप विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को रजिस्टर्ड ए.डी डाक से पत्र लिख कर निवेदन करें कि आप को किन विवशताओँ के कारण कॉलेज छोड़ना पड़ा है और फीस वापसी की मांग करें। यह भी लिखें कि आप को विश्वविद्यालय ने मौखिक रूप से फीस वापस देने का नियम न होने की बात कही है। आप अपने पत्र में पूछें कि वह कौन सा नियम है जिस के द्वारा फीस वापस नहीं की जा सकती है? आप इस पत्र में समय भी दें कि आप को दो सप्ताह में पत्र का उत्तर दिया जाए।
यदि तीन सप्ताह में विश्वविद्यालय से कोई उत्तर प्राप्त नहीं होता है या संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता है तो आप किसी वकील के माध्यम से विश्वविद्यालय को एक कानूनी नोटिस भिजवाएँ जिसमें लिखवाएँ कि आप की फीस वापस की जाए अन्यथा आप कानूनी कार्यवाही करेंगे। इस नोटिस की अवधि समाप्त हो जाने के बाद आप उपभोक्ता न्यायालय में शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं।