रविन्द्र ने रायरा, पाली राजस्थान से पूछा है-
मेरे दादा की जमीन में से मेरे पिता छह भाई हैं। उन में से एक चाचा का देहान्त 2003 में हो गया। उन का कोई वारिस नहीं है। इस तरह वह जमीन मेरे पिता और उन के चार भाइयों के नाम होनी थी। लेकिन मेरे चाचा ने छल कर के मेरे पिता का नाम हटवा कर शेष चार के नाम ही करवा ली। मेरे पिता जी के नाम की जमीन नहीं है। मुझे क्या करना चाहिए? .
समाधान-
आप के मृत चाचा और दादा की मृत्यु पर राजस्व विभाग द्वारा रखे जाने वाले खाते में नामान्तरण होने से ही यह हुआ है। यह नामान्तरण गलत है। आप के पिता जी को नामान्तरण आदेश की प्रमाणित प्रतिलिपि प्राप्त करनी चाहिए और उस की अपील जिला कलेक्टर के न्यायालय को करनी चाहिए। जिला कलेक्टर अपील का निर्णय कर के नामान्तरण को ठीक करवा देगा।
इस के अतिरिक्त आप के पिताजी को एसडीओ के यहाँ उक्त जमीन के बटवारे का वाद भी प्रस्तुत करना चाहिए जिस से सभी भाइयों का हिस्सा अलग अलग हो कर उस पर अलग अलग कब्जा मिल जाए।