तीसरा खंबा

दत्तक ग्रहण के लिए बालक/बालिका की उम्र और अन्य योग्यताएँ

 बाला भौंसले ने पूछा है –

दत्तक ग्रहण के समय बालक/बालिका न्यूनतम और अधिकतम की उम्र क्या होनी चाहिए?

 उत्तर –  
भौंसले जी,
किसी भी बालक/बालिका को दत्तक लिए जाने के लिए उस में निम्न योग्यताएँ होना आवश्यक हैं –
1- सब से पहले तो वह बालक/बालिका हिन्दू होना चाहिए;
2- उसे पहले से दत्तक लिया गया नहीं होना चाहिए, अर्थात एक बालक/बालिका का एक बार ही दत्तक ग्रहण हो सकता है;
3- बालक/बालिका को विवाहित नहीं होना चाहिए, जब तक कि दत्तक ग्रहण करने वाले और दत्तक देने वाले परिवारों में ऐसी परंपरा न हो कि उस समूह में विवाहित व्यक्ति को गोद लिया जा सकता हो;
4- दत्तक ग्रहण किए जाने वाले बालक/बालिका 15 वर्ष की आयु का न हुआ हो, अर्थात किसी भी बालक को 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने पर दत्तक ग्रहण नहीं किया जा सकता है, यदि दत्तक देने वाले और ग्रहण करने वाले पक्षकारों में यह परंपरा हो कि उन में 15 वर्ष की आयु का होने के उपरांत भी बालक/बालिका को दत्तक ग्रहण किया जा सकता हो तो इस से अधिक उम्र के व्यक्ति को भी दत्तक ग्रहण किया जा सकता है।

विशेष-
दि किसी पुरुष द्वारा किसी बालिका को दत्तक ग्रहण किया जा रहा हो अथवा किसी स्त्री द्वारा किसी बालक को दत्तक ग्रहण किया जा रहा हो तो दत्तक ग्रहण करने वाले पुरुष/स्त्री का दत्तक ग्रहण किए जाने वाली बालिका /बालक से कम से कम 21 वर्ष अधिक आयु का होना आवश्यक है।

Exit mobile version