तीसरा खंबा

पिता के जीवित रहते पुश्तैनी संपत्ति का बंटवारा

समस्या-

मारे पिता की दो पत्नी थी मेरी माँ का देहांत हो चुका है मेरी शौतेली माँ का एक लड़का है  मेरे पिताजी शौतेली के कहने पर मुझे सम्पत्ति  (4 बिघा खेत और घर) देने से इनकार कर रहे हैं। मुझे1/2 सम्पत्ति चाहिए किन्तु वे 1/3 का बँटवारा कर रहै है। क्या हमें कोर्ट द्वारा 1/2 का भागीदार हो सकते हैं?  उचित जानकारी दे।

RAJU GUPTA
गाँव फुटिया जिला चन्दौली राज्य उत्तरप्रदेश

समाधान-

पुश्तैनी का पिता के रहते बंटवारा किया जाएगा तो आप को तीसरा हिस्सा ही मिल सकता है। पुश्तैनी संपत्ति में  एक हिस्सा पिता के पास भी तो रहेगा। उन के पास के हिस्से का उत्तराधिकार उन के जीवनकाल के बाद खुलेगा। बशर्ते कि उस से पहले वे वसियत नहीं कर जाएँ।

 

Exit mobile version