समस्या-
जोधपुर, राजस्थान से श्रवण ने पूछा है –
मेरे पिताजी रेलवे में पानीवाला के पद पर कार्यरत थे जिनका देहांत 17-12-2012 को हो गया था जिनका सर्विस में नाम प्रेम लाल था और घर पर सभी दस्तावेजो में नेमाराम था और मेरे शैक्षणिक दस्तावेजों में मेरे पिताजी का नाम प्रेमलाल की बजाय नेमाराम है। अब मेरे पिताजी की जगह मेरी नौकरी लगनी है। परन्तु सर्विस रिकार्ड व मेरे शैक्षणिक दस्तावेजो में पिताजी का नाम अलग है। दोनों जगह मेरे दादाजी का नाम व मेरा नाम व मेरे माताजी का नाम सही है। रेलवे ने नौकरी देने से मना कर दिया है मैंने 100 रुपये का शपथ पत्र व सरपंच का प्रमाण पत्र भी दिया है। मुझे क्या करना चाहिए?
समाधान-
यदि आप को रेलवे में अनुकंपा नियुक्ति मिल जाती है तो ठीक है और यदि नहीं मिलती है और रेलवे लिखित में इन्कार कर देती है तो आप को तुरन्त जोधपुर उच्च न्यायालय में सेवा सम्बन्धी मामलों के किसी वकील को सारे दस्तावेजों के साथ मिलना चाहिए और उस की सलाह के अनुरूप सिविल वाद या रिट याचिका प्रस्तुत करनी चाहिए। यदि आप के पास ऐसे दस्तावेज हुए जिन से साबित किया जा सकता हो कि प्रेमलाल और नेमाराम एक ही व्यक्ति था तो रिट याचिका प्रस्तुत करना उचित होगा अन्यथा आप को सिविल वाद प्रस्तुत करना चाहिए।
यदि रेलवे लिखित में आप को अनुकंपा नियुक्ति देने से इन्कार कर चुकी है तो आप को तुरन्त रिट याचिका अथवा दीवानी वाद जो भी स्थानीय वकील सारे दस्तावेज देख कर सलाह दे प्रस्तुत करना चाहिए।