समस्या-
डाल्टनगंज, झारखंड से संजय सिंह ने पूछा है –
मैं गोद लिया व्यक्ति हूँ जिस का कोई प्रमाण मेरे पास नहीं है। मेरे पिता ने अपनी कमाई संपत्ति अपनी औलादों में बाँट दी है। मुझे अपने गोद लिए पिता की संपत्ति में कोई अधिकार है अथवा नहीं?
समाधान-
एक गोद लिए पुत्र को वे सभी अधिकार होते हैं जो कि एक औरस पुत्र को होते हैं। लेकिन कोई भी व्यक्ति अपनी स्वयं की कमाई हुई संपत्ति को स्वतंत्रता पूर्वक हस्तांतरित कर सकता है, जिसे चाहे दे सकता है और जिसे चाहे वसीयत कर सकता है। लेकिन यदि परिवार में कोई सहदायिक संपत्ति है जिस में आप के पिता का हिस्सा है तो आप भी गोद लिए जाने के समय से ही उस सहदायिक संपत्ति के हिस्सेदार बन गए हैं और उस में आपका अधिकार मौजूद है। इसी प्रकार आप को गोद लिए हुए पिता को कोई संपत्ति उन के पिता, दादा या परदादा से मिली है उस में भी आप का अधिकार है। लेकिन आप के गोद लिए पिता उन के द्वारा स्वयं अर्जित संपत्ति के साथ कुछ भी कर सकते हैं उस में दखल देने का आप को कोई अधिकार नहीं है।