तीसरा खंबा

अनुकंपा नियुक्ति के लिए बिना देरी आवेदन करना चाहिए

समस्या-

 मेरा जन्म 1990 में हुआ। 1985 में ड्यूटी के दौरान पुलिस डकैत मुठभेड़ में नेत्रहीन हो गए सिपाही के आश्रित को क्या अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति मिल सकती है जिसे चिकित्सकीय कारणों से सेवा निवृत्त कर दिया गया हो? आवेदक किस आयु तक आवेदन कर सकता है?

-शुभम कुशवाहा, झींझक, कानपुर देहात, उत्तरप्रदेश

समाधान-

प्रत्येक राजकीय विभाग में ड्यूटी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्तियों के आश्रितों को नियोजन देने के नियम या फिर आदेश हैं।  आप को सेवा निवृत्त व्यक्ति के विभाग में पता करना चाहिए कि इस तरह के क्या नियम हैं? राजस्थान पुलिस में इस तरह का नियम है और ऐसी नियुक्तियाँ दी गई हैं। उत्तर प्रदेश में भी ऐसे नियम अवश्य बने होंगे। अनुकंपा नियुक्ति के लिए जितना जल्दी हो आवेदन कर देना चाहिए, बिलकुल देरी नहीं करना चाहिए।

दि आप स्वयं आश्रित हैं और यह नियुक्ति चाहते हैं तो आप की उम्र अभी 22 वर्ष है आप नियोजन प्राप्त कर सकते हैं।  आप को इस नियुक्ति के लिए तुरंत आवेदन करना चाहिए। जितनी देरी होगी आप का मामला उतना ही हलका होता जाएगा।

Exit mobile version