तीसरा खंबा

अनुकंपा नियुक्ति के लिए यह जरूरी है कि मृत कर्मचारी के परिवार पास जीवन यापन के लिए आय का कोई साधन न हो

समस्या-

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से मुकेश कुमार चौधरी पूछते हैं –

मेरी माता और पिता दोनों सरकारी अस्पताल में कर्मचारी थे। मेरे पिताजी का 2010 में नौकरी में रहते हुए देहान्त हो गया।  माता जी अभी नौकरी में हैं।  क्या मुझे अपने पिताजी के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति नियमों के अंतर्गत नौकरी मिल सकती है?

समाधान-

किसी भी राजकीय कर्मचारी की सेवा में रहते हुए मृत्यु हो जाने पर यदि उस कर्मचारी का परिवार ऐसी स्थिति में हो कि उस परिवार के पास जीवन यापन के लिए आय का कोई साधन ही शेष न हो तो राज्य सरकार के नियमानुसार उस परिवार के एक सदस्य को राजकीय नौकरी में नियुक्ति दी जा सकती है।

लाहाबाद उच्च न्यायालय ने अनेक मामलों मे यह निर्धारित किया है कि इस तरह की नियुक्तियों में सब से महत्वपूर्ण बात यही है कि परिवार के पास जीवन यापन के लिए आय का कोई साधन नहीं होना चाहिए। आप के मामले में अभी भी आप की माता जी सरकारी सेवा में हैं और आप के परिवार के समक्ष ऐसी स्थिति नहीं है कि जीवन यापन का कोई साधन ही शेष नहीं हो।  ऐसी स्थिति में आप को राजकीय सेवा में नियुक्ति मिल सकना संभव प्रतीत नहीं होता है।

Exit mobile version