समस्या-
जोधपुर, राजस्थान से प्रेमराज पालीवाल ने पूछा है-
समाधान-
बार कौंसिल ऑफ इंडिया में एक अधिवक्ता के रूप में कोई पंजीकरण नहीं होता है। अधिवक्ता के रूप में प्रेक्टिस करने के लिए राज्य बार कौंसिल पंजीकरण (एनरॉलमेंट) करती हैं। आप का एनरॉलमेंट राजस्थान बार कौंसिल में होगा। बार कौंसिल में पंजीकरण कराने के लिए स्नातक उपाधि का होना निहायत आवश्यक है। यदि आप की स्नातक उपाधि नहीं मिल रही है या खो गई है तो उस के मिलने की प्रतीक्षा करने के स्थान पर आप ने जिस विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी वहाँ से उपाधि की दूसरी प्रति (डुप्लीकेट) प्राप्त कर सकते हैं। आप तुरंत उस के लिए आवेदन कीजिए। उपाधि की दूसरी प्रति प्राप्त करने के नियमों की जानकारी आप को अपने विश्वविद्यालय से करनी होगी।