तीसरा खंबा

हिस्सेदार हिस्सा नहीं लेना चाहते तो उन से अपने नाम रिलीज डीड निष्पादित कराएँ।

rp_kisan-land.jpgसमस्या-

धर्मेश पटेल ने वलसाड, गुजरात से पूछा है-

मेरी मम्मी के पिताजी के मामाजी की जमीन है। मम्मी के पिताजी और उन के मामाजी दोनों का देहान्त हो चुका है। उन के खानदान में कोई नहीं बचा है। मेरी मम्मी की पाँच बहनें और हैं, पर वे खाते पीते घर से हैं, उन को जमीन नहीं चाहिए। क्या ये जमीन मेरी माँ के नाम हो सकती है?

 

समाधान-

स जमीन का अन्य कोई उत्तराधिकारी न होने से आप की माँ और उन की बहनें ही उत्तराधिकारी हैं, इस कारण सबूत प्रस्तुत करने पर उक्त जमीन का नामान्तरण आप की माँ और उन की बहनों के नाम खोला जाना चाहिए।

यदि आप की माँ की बहनेँ उक्त जमीन में किसी तरह का कोई हिस्सा नहीं चाहती हैं तो उन सब का हिस्सा वे रिलीज डीड आप की माँ के नाम निष्पादित कर सकती हैं और इस रिलीज डीड के पंजीकृत हो जाने पर इस के आधार पर पूरी जमीन आप की माँ के नाम नामान्तरित हो सकती है। यदि रिलीज डीड होने के पहले ही आप की माँ और उन की बहनों के नाम संयुक्त नामान्तरण खुल जाए तो भी बाद में रिलीज डीड प्रस्तुत करने पर उस के आधार पर उस बहिन का हिस्सा जिस ने रिलीज डीड निष्पादित की है आप की माँ के नाम हस्तान्तरित होने का नामान्तरण अलग से खुलवाया जा सकता है।

Exit mobile version