समस्या-
बालोदा बाजार, छत्तीसगढ़ से संतोष चावला ने पूछा है-
दीवानी वाद में अंतिम बहस हो कर निर्णय हेतु तिथि तय कर दी गई है। लेकिन विपक्षी ने एक आवेदन आदेश 1 नियम 10 दीवानी प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत आवश्यक पक्षकार का नाम जोड़े जाने हेतु प्रस्तुत की है। ऐसा किया जाना किस कानून या धारा के अंतर्गत वर्जित है?
समाधान-
इस तरह आप स्वयं देख सकते हैं कि किसी भी प्रक्रम पर ऐसा आवेदन कोई भी पक्षकार प्रस्तुत कर सकता है और न्यायालय को अधिकार है कि वह उसे स्वीकार कर ले। लेकिन ऐसा तभी किया जा सकता है जब कि ऐसे व्यक्ति की उपस्थिति वाद में वाद में अंतर्वलित सभी प्रश्नों का प्रभावी तौर पर और पूरी तरह न्याय निर्णयन और निपटारा करने के लिए न्यायालय को समर्थ बनाने की दृष्टि से आवश्यक हो। यदि ऐसा है तो आवेदन सही है और न्यायालय को ऐसे आवेदन की सुनवाई कर के उचित आदेश पारित करना चाहिए।