असुविधा के लिए खेद ….
|पाठकों और मित्रों!
दो दिनों से तीसरा खंबा की कोई पोस्ट नहीं खुल रही थी। कारण तलाश करने पर पकड़ में आया और उसे दुरुस्त कर दिया गया। लेकिन इस तीसरा खंबा की थीम परिवर्तित हो गयी है। वर्तमान थीम तब तक ही है जब तक कि तीसरा खंबा उस की पुरानी थीम में वाापस नहीं लौटता या फिर उस के लिए कोई नई उपयुक्त थीम नहीं तलाश ली जाती है।
इस बीच उन पाठकों को अधिक असुविधा हुई है जिन के कानूनी सलाह के प्रश्न तीसरा खंबा के पास हैं और जिन का उत्तर उन्हें नहीं मिल रहा है। पाठकों और मित्रों को हुई इस असुविधा के लिए खेद है।
आशा है पाठकों का सहयोग तीसरा खंबा को पूर्ववत् मिलता रहेगा।
More from my site
2 Comments
कभी-कभी ऐसी परेशानियां हो जाती हैं। हमें भी अच्छा नहीं लग रहा था।
आपकी पोस्ट फीड दो पंक्तियों तक ही सीमित है। पोस्ट फीड फुल होती तो रीडर में पढ पाते। दो दिन से दोनों पोस्ट्स की दो-दो पंक्तियां पढकर ही काम चला लिया 🙂
थीम वगैरा का चुनाव सावधानी से कीजियेगा, अभी भी साईट खुलने में समय अपेक्षाकृत ज्यादा लगता है।
प्रणाम स्वीकार करें
और तो सब ठीक है सोहिल भाई। पर इस फारमेट में लिखने का मन ही नहीं हो रहा है। कल देखते हैं क्या कर सकते हैं।
दिनेशराय द्विवेदी का पिछला आलेख है:–.असुविधा के लिए खेद ….