500 वाँ आलेख, 50000 चटके और बेटी का जन्मदिन
|28 अक्टूबर 2007 को जब तीसरा खंबा का पहला आलेख लिखा गया था तब सोचा भी न था कि ये तकरीबन ढाई वर्ष का समय यूँ ही निकल जाएगा। बस एक लक्ष्य था सामने कि मुझे देश को न्याय व्यवस्था की जरूरत और न्याय प्रणाली की जरूरतों के बारे में लिखना है। लोगों को बताना है कि हम जिस न्याय प्रणाली पर गर्व करते हैं। उस की शासन को कोई परवाह नहीं है। वास्तव में वह इसे मजबूरी समझता है। इस बिंदु से आरंभ करने के उपरांत तीसरा खंबा बहुत सोपानों से गुजरा। इस में कानूनों की सरल व्याख्या करने का प्रयत्न किया गया। जरूरी और सामयिक प्रश्नों पर विधिक स्थितियों को रखने के प्रयास भी किए गए। फिर पाठकों ने कानूनी जिज्ञासाएँ रखना आरंभ किया तो इस के माध्यम से कानूनी सलाह देने का काम भी आरंभ किया गया। जिस का उद्देश्य किसी पाठक की वास्तविक समस्या के आलोक में विधिक स्थिति को ब्लाग पर रखना जिस से पाठकों की कानूनी जानकारी बढ़ सके।
पाठकों ने तीसरा खंबा के माध्यम से जो कुछ भी किया गया उस की सराहना की और उस के कंधे से अपना कंधा मिलाया। उसी का नतीजा है कि तीसरा खंबा एक अकेले व्यक्ति का प्रयास होते हुए भी लगातार चलता रहा और उस ने अपना यह 500सौ वाँ आलेख पूरा किया।
बीच में यह योजना भी बनी कि तीसरा खंबा को एक वेबसाइट का रूप दे दिया जाए। लेकिन मेरी स्वयं की व्यस्तता के कारण यह अभी तक संभव नहीं हो सका है। मैं ने कोशिश भी की लेकिन निश्चित रूप से एक अकेला व्यक्ति कोई गतिशील वेबसाइट नहीं चला सकता जब तक कि उस के साथ नियमित रूप से काम करने वाले लोग न हों। तीसरा खंबा को एक वेबसाइट का रूप देना मेरा सपना है जो शायद कभी पूरा हो सके।
तीसरा खंबा आज जिस स्थिति में है वह पाठकों और साथी चिट्ठाकारों के सहयोग और सद्भावना के बिना नहीं पहुँच सकता था। सभी के सहयोग और मुझ पर व्यक्त किए विश्वास ने ही उसे इस स्थान तक पहुँचाया है। मैं इस अवसर पर उन सभी साथियों के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ जिन्हों ने इस काम को लगातार करते रहने की प्रेरणा और शक्ति मुझे प्रदान की और ढेर सारा प्यार, स्नेह और आदर प्रदान किया। तीसरा खंबा के पाठकों में आधे से अधिक हिन्दी चिट्ठाजगत से बाहर के सामान्य लोग हैं जो इस चिट्ठे पर विश्वास करते हैं और लगातार अपनी कानूनी समस्याओं को भेजते हैं। उन्हीं का स्नेह है कि 500वें आलेख के साथ ही इस पर लगने वाले चटकों की संख्या भी पचास हजार से ऊपर पहुँच गई है। मुझे आशा है कि पाठकों का यह विश्वास, स्नेह, प्यार, आदर और आशीर्वाद मुझे भविष्य में मिलता ही नहीं रहेगा अपितु इस में वृद्धि भी होगी। मुझे इस काम को जारी रखने की शक्ति मिलती रहेगी।
आज का दिन मेरे लिए केवल इस लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है कि आज तीसरा खंबा ने 500वाँ आलेख और 50,000 चटके पूरे किए हैं। मेरे लिए 24 मार्च का यह दिन इस लिए भी महत्वपूर्ण है कि यह मेरी पुत्री पूर्वा का जन्मदिन भी है। हम चाहते थे कि इस दिन वह हमारे साथ हो। लेकिन मेरी और उस की अपने अपने काम में व्यस्तता के कारण यह संभव नहीं हो सका। तीसरा खंबा अपने इस 500वें आलेख 50000 हजार से अधिक चटकों से पूर्वा को जन्मदिन की मुबारक बाद भी देना चाहता है।
More from my site
29 Comments
देर से ही सही, मेरी और से भी बधाई.
डिअर सर आपका प्रयास बहुत अच्छा हे आपसे ये विनती हे की इसे आप जारी रखे ,,,आपके दिए गए क़ानूनी सलाहों से काफी लोग जिनकी संख्या लाखों में हे लाभ ले रहे हे ,,,,,,सर आपको मेरा कोटि कोटि धन्यवाद् ,,,,आपका ये कार्य समाज सेवा और देशभक्ति का अनूठा कार्य हे ,,,,,,,,,,,,,आपकी दीर्घायुष्य की हम कामना करते हे ,,,आपको सलाम
सर जी आपको तथा आपकी बेटी पूर्व जी को जन्मदिन की शुब्कामनाए baghwan करे की आप हमेशा ईएसआई तरह से लोगो की समस्याओं का समाधान बत्ताया करे आप और आपके परिवार के सभी लोग जिए हजारो साल साल के दिन हो दस हजार जय parkash शर्मा ढल्ली शिमला हिमाचल पर्देश मोबाइल नंबर 09857599643
बहुत बधाई। पाचसौ का आंकड़ा महत्वूपर्ण नहीं है बल्कि उससे ज्यादा खास बात है इस ब्लाग द्वारा हजारों लोगों को मिलनेवाली महत्वपूर्ण जानकारियां और मुफ्त मदद। जिसके जरिये यह हिन्दी ब्लाग्स में एक विशिष्ट स्थान अर्जित कर पाया है।
चटके और खटके और शतक इसके आगे गौण हैं।
पूर्वा को खूब बधाइयां।
आपको और बहन पूर्वा को हार्दिक शुभकामनायें
प्रणाम स्वीकार करें
दीनेश भाई जी, कल मैं विश्वा अन्ताराश्त्र्रे हिन्दी समीति की अध्यक्षा रेणु जी से आपके न्याय विषयक ब्लॉग के बारे में बात कर रही थी
आप की उपस्थिति हिन्दी ब्लॉग जगत के लिए गर्व का प्रतीक है और आज इस मुकाम पर पहुँचने के लिए हार्दिक बधाई !
कैसा सुयोग है की बिटिया चि, पूर्वा का जन्मदिन भी साथ साथ मना रहे हैं
बड़ी होने के नाते आप दोनों को बधाई, मंगल कामनाएं व यशस्वी भव के स्नेहाशिष भेज रही हूँ –
भाभी जी से कहियेगा, मीठा बनाएं और सब के साथ आनंद पूर्वक खाएं …
स स्नेह,
— लावण्या
खुशियों के इस मौके पर हमे भी अपने साथ समझईये वकील साब्।आपको ब्लाग लेखन की और बिटिया को उसके जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई।
आप का समर्पण अत्यंत प्रेरणादायी है। ढेर सारी शुभकामनाएँ ।
दिनेश जी सब से पहले तो बिटिया को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई ओर शुभकामनाएँ। फ़िर आप के ब्लांग को भी बहुत बहुत बधाई आप का ब्लांग युही हम लोगो को रास्ता दिखाते रहे ओर काम याबी की सीढीयां चढता रहे आप कॊ भी इन दोनो की बहुत बहुत बधाई
बधाई!
अपनी खुशी में हमें शामिल मानें!
पुन: बधाई !!
आपके लिए और बिटिया को अनेकानेक बधाइयाँ ,आप इसी तरह प्रसन्न रहें.
तीनों ही उपलक्ष पर ढेरों बधाइयां.
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
आपको तथा दीदी जी को बहुत बहुत बधाई
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं सर ….
अजय कुमार झा
पांच सौ वी. पोस्ट और बिटिया के जन्मदिन अवसर और रामनवमी पर्व की हार्दिक शुभकामना और बधाई …
५०० लेखों के प्रकाशन और ५०००० पाठकों के मिलने की हार्दिक बधाई स्वीकारें |
पूर्वा को जन्म दिन पर शुभकामनाएँ |
घणी घणी बधाई. हम भी प्रसन्नता में शामिल है.
इन ढेर सारी उपलब्धियों और बिटिया के जन्मदिन पर हमारे प्रिय गुरूजी को बहुत बहुत बधाइयाँ।
ब्लॉग से जब दूर भी रहते हैं हम, तो आप हमेशा याद आते हैं, सर।
–पूना से
तीसरा खम्बा एक महत्वपूर्ण ब्लॉग है (इसे सिर्फ ब्लॉग कहना ठीक नहीं होगा) यह वास्तव में कानूनी और विधि सेवा का ऑनलाइन पोर्टल है जो अकेले व्यक्तिगत प्रयास से चल रहा है.
(सहयोग: वेबसाईट निर्माण से सम्बंधित कोई भी सहयोग मैं प्रदान करने के लिए तैयार हूँ. )
अब तक की उपलब्धि के लिए द्विवेदी सर को बहुत बधाई.
पूर्वा, आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.
बिटिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. एवम आपकी महती उपलब्धियों के लिये आपको भी बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
रामराम.
आपको बधाई और बेटी को जन्मदिन की शुभकामनायें।
500 प्रविष्टियां एव 50000 चटके लगने की बधाई
पुर्वा को जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं।
तथा रामनवमी की बधाई सारे परिवार को।
राम-राम
तीसरा खम्बा एक विशिष्ट ब्लाग है जिससे बहुतों को प्रकाश मिलता है , समय के साथ यह हिन्दी ब्लाग जगत में एक मील का पत्थर साबित होगा ! पूर्वा के लिए शुभकामनायें ! ईश्वर से प्रार्थना है आपकी पुत्री भी नए आयाम कायम करने में सफल रहे ! शुभकामनायें !
आप जैसे लोगों के ब्लॉग पर आना …..मैं धन्य हो गया सर जी …
हमें प्रेरणा मिलती है…
बधाई……..बिटिया को भी और आपको भी…
बिटिया के लिए पहेलियों का लिंक भेज रहा हूँ…..
………………
विलुप्त होती… नानी-दादी की बुझौअल, बुझौलिया, पहेलियाँ….बूझो तो जाने….
………
http://laddoospeaks.blogspot.com/2010/03/blog-post_23.html
लड्डू बोलता है ….इंजीनियर के दिल से….
तीनों ही उपलक्ष पर ढेरों बधाइयां.
सर्वप्रथम, बिटिया के जन्म दिन की बहुत बधाई एवं अनेक आशीष बिटिया को.
५५ पोस्ट और ५०००० चटके..वाह!! फिर से अनेक बधाई और शुभकामनाएँ.
जय हो!!
–
हिन्दी में विशिष्ट लेखन का आपका योगदान सराहनीय है. आपको साधुवाद!!
लेखन के साथ साथ प्रतिभा प्रोत्साहन हेतु टिप्पणी करना आपका कर्तव्य है एवं भाषा के प्रचार प्रसार हेतु अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. यह एक निवेदन मात्र है.
अनेक शुभकामनाएँ.
बधाई,मुबारक, शुभकामनायें!
तीसरा खम्बा को ५०० लेखों के प्रकाशन और पाठकों के ५०००० चटके मिलने की हार्दिक बधाई स्वीकारें |
पूर्वा को जन्म दिन पर बधाई के साथ शुभकामनाएँ |