नवभारत टाइम्स पर कानूनी-ब्लॉग-त्रयी, अदालत, जूनियर कौंसिल और तीसरा खंबा की समीक्षा
|अदालत, जूनियर कौंसिल और तीसरा खंबा ये तीन कानून संबंधी विषयों के ब्लॉग हैं। ये तीनों एक दूसरे से इस तरह जुड़े हैं कि किसी भी ब्लॉग पर जाएँ आप को वहाँ शेष दोनों ब्लॉगों के लिंक मिल जाएंगे। इन तीनों की कहीं भी उपस्थिति को कानूनी-ब्लॉग-त्रयी कहा जा सकता है।
नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर पिछली 16 नवम्बर को अनुराग अन्वेषी जी ने अपने कॉलम में इस ब्लॉग-त्रयी की समीक्षा की है। आप चाहें तो यहाँ क्लिक करके नवभारत टाइम्स का वह पृष्ठ देख सकते हैं। वैसे मैं ने उस पेज का एक वेब कोलाज बनाया है, नीचे वही कोलाज प्रस्तुत है। आप चित्र पर क्लिक कर बड़ा करके उसे पढ़ सकते हैं।
****************************************************
More from my site
17 Comments
हार्दिक बधाई आपका श्रम सराहने योग्य ही है
स्नेह, – लावण्या
क़ानूनी तिकड़ी मे भी निकले अव्वल आप,
खंब तीसरा नंबर पहला अरे! बापारे बाप!
बधाइया….
म.हाशमी
बधाई !बधाई !बधाई !
जब हम किसी व्यक्ति, वस्तु, या आंदोलन से स्नेह करते हैं, उससे जुड जाते हैं, तो इच्छा होती है कि और लोग भी वही स्नेह, वही ध्यान, उसे प्रदान करें. और जब ऐसा होता है तो मन को बडी संतुष्टि होती है.
इस बात के एक पहलू के बारें में विष्णु जी ने लिख दिया है, एवं मैं उसका अनुमोदन करता हूँ.
दूसरी बात: दिनेश जी ने शायद कभी न सोचा होगा कि उनके कार्य को इस तरह, इतनी जल्दी, सामूहिक अनुमोदन मिलेगा. लेकिन दिनेश जी के मित्रों एवं उनके चिट्ठा-परिवार को इस बात पर कोई ताज्जुब नहीं है.
आपने एक बहुत ही जरूरी कार्य का बीडा सर उठाया. जानकारी दी. अन्य दो कानून-संबंधी चिट्ठों को भी इस कार्य से जोडा. अब आपको उसका फल मिलने लगा है.
यह तो सिर्फ आरंभ मात्र है. आप तो अलख जगाये रखें, अभी तो बहुत दूर तक जाना है. हम आपके साथ हैं!!
सस्नेह — शास्त्री
अच्छे प्रयासों की चर्चा तो होनी ही चाहिये..
यही कर्ता का पारिश्रमिक है, बधाई देर से सही..
पर, आत्मीय बधाईयाँ !
मेरी ओर से भी बधाई स्वीकार करें। साधुवाद।
बहुत अच्छा लगा.
अत्यन्त बधाई।
बधाई !
आज ब्लॉग पढ़ने से छु्टी ली हुई थी फिर भी यहाँ पहुँच गई और समाचार पढ़कर बहुत खुशी हुई । अब अधिक लोगों को आपके ब्लॉग के बारे में पता चलेगा और लोग इसका लाभ उठा पाएँगे ।
घुघूती बासूती
बधाई। यह सब हिन्दी चिट्ठाकारी को नया आयाम देगा।
आशा है मुफ्त की कानूनी सलाह लोगों को लाभान्वित करेगी। समीक्षा के लिए बधाई।
कानूनी तिकडी की चर्चा पर बधाई
बधाई हो जी। आप लोग हिन्दी में नेट पर वास्तव में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं कानून के क्षेत्र में।
अपनी वंश वृध्दि पर जो प्रसन्नता होती है, ठीक वैसी ही प्रसन्नता इस समाचार से हुई । आपको ही नहीं, समूचे चिट्ठा जगत को बधाइयां और अभिनन्दन ।
निस्सन्देह ब्लाग जगत् पल-प्रति-पल विस्तृत हो रहा है किन्तु इससे भी बडा सच यह है कि अधिसंख्य लोग अभी भी ‘मुद्रित’ पर ही निर्भर हैं ।
ऐसा कोई उपाय तलाश किया जाना चाहिए कि इन दोनों में सामंजस्य हो । ‘मुद्रित’ पर आई ब्लाग सामग्री की सूचना, ब्लाग जगत को और मुद्रित स्वरूप की प्रति सम्बन्धित ब्लागर को मिले – ऐसी कोई सुनिश्चित व्यवस्था हो ।
बहुत बधाई !
राम राम !
बहुत बहुत बधाई।बहुत अच्छा लगा।
बहुत अच्छा लगा ब्लॉग की कानूनी तिकडी की चर्चा देखकर!!!
प्राइमरी का मास्टर का पीछा करें