मोबाइल कनेक्शन मिसमैच होने पर बिना अवसर प्रदान किए कनेक्शन विच्छेद करना उपभोक्ता विवाद है
|यदि डाटा मिस मैच है तो कनेक्शन को बंद करना अनुचित नहीं है और वैधानिक भी नहीं है। लेकिन आप के द्वारा दी गई सूचनाओं को आप की सेवा प्रदाता कंपनी को आप को कनेक्शन देने के पहले ही जाँच लेना चाहिए था। उस से त्रुटि यह हुई कि उस ने आप को गलत पाई गई सूचनाओं के आधार पर कनेक्शन दे दिया। यदि इतने समय के उपरांत सूचनाएँ गलत पाई गईं थीं तो आप का कनेक्शन बंद करने के पहले आप को एक नोटिस दे कर आप को सही सूचनाएँ प्रदान करने का अवसर देना चाहिए था, और ऐसी सूचनाएँ प्राप्त हो जाने पर कनेक्शन को नियमित कर देना चाहिए था।
आप को कंपनी ने एक बार सेवाएँ प्रदान कर दी हैं और उन का मूल्य प्राप्त किया है। आप कंपनी के उपभोक्ता हैं। इस तरह आप को नोटिस दे कर उत्तर न देने का अवसर प्रदान न कर के कंपनी ने सेवा में कमी/त्रुटि की है। आप का मामला उपभोक्ता की सेवा में कमी और त्रुटि करने का मामला है। आप को कंपनी को एक नोटिस देना चाहिए कि उस ने सेवा में कमी और त्रुटि की है जिस से आप को असुविधा, मानसिक संताप और आर्थिक हानि हुई है जिस के लिए आप कनेक्शन पुनः प्राप्त करने और हर्जाने के अधिकारी हैं। नोटिस में यह भी दर्ज करना चाहिए कि आप इस के लिए पंच निर्णय चाहते हैं। आप को अपने नोटिस का कोई न मिले तो आप को जिला उपभोक्ता मंच के समक्ष सेवा में कमी और त्रुटि के लिए परिवाद प्रस्तुत करना चाहिए। इस परिवाद में आप पुनः कनेक्शन जोड़े जाने के साथ-साथ आप को कनेक्शन विच्छेद के कारण हुई हानि और मानसिक संताप के लिए हर्जाने की मांग कर सकते हैं।
अच्छी जानकारी दी.
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आप हिंदी में सार्थक लेखन कर रहे हैं।
हिन्दी के प्रसार एवं प्रचार में आपका योगदान सराहनीय है.
मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं.
नववर्ष में संकल्प लें कि आप नए लोगों को जोड़ेंगे एवं पुरानों को प्रोत्साहित करेंगे – यही हिंदी की सच्ची सेवा है।
निवेदन है कि नए लोगों को जोड़ें एवं पुरानों को प्रोत्साहित करें – यही हिंदी की सच्ची सेवा है।
वर्ष २०१० मे हर माह एक नया हिंदी चिट्ठा किसी नए व्यक्ति से भी शुरू करवाएँ और हिंदी चिट्ठों की संख्या बढ़ाने और विविधता प्रदान करने में योगदान करें।
आपका साधुवाद!!
नववर्ष की अनेक शुभकामनाएँ!
समीर लाल
उड़न तश्तरी
सामान्य जन-जीवन में ऐसी घटनाएँ अक्सर ही घटती रहती है आपकी यह प्रस्तुति बड़े काम की हो सकती है अगर कभी ऐसी घटना आई तो..बढ़िया जानकारी..बहुत बहुत धन्यवाद द्विवेदी जी
बहुत अच्छी सलाह दी आप ने, कई बार जान्कारी मै गलती भी हो जाती है यानि एक दो बार सुचित तो करना चाहिये, ओर गलती को सुधारने का मोका भी
बहुत उपयोगी जानकारी…
वैसे मोबाइल प्रदाता कम्पनियाँ डाटा मिसमैच या इनकम्प्लीट होने की स्थिति में त्रुटि सुधार का मौका जरूर देती हैं..अजीत जी के सन्दर्भ में यह स्पष्ट नहीं हो रहा कि उन्हें यह मौका मिला या नहीं??