कानूनी सलाह : डॉक्टर की शिकायत कहाँ की जाए
|मैं एक डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दायर करना चाहता हूँ। असल में मैं ने दाँतों के एक डॉक्टर दांत निकलवाया है। लेकिन दांत के कुछ टुकड़े अंदर ही रह गए। मैं ने पहले कहा था कि वे एक्स-रे कर लें। लेकिन उन्हों ने मुझे डांटा। पर अब जब मैं फिर उसी दंत चिकित्सक से मिला तो उस ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। कृपया आप मेरा मार्गदर्शन करें कि कैसे? और कहाँ? मैं एक डॉक्टर की शिकायत कर सकता हूँ।
आप का मामला स्पष्ट रूप से एक उपभोक्ता की सेवा में त्रुटि और सेवा में कमी का है। जिस जिले में डॉक्टरकी क्लिनिक स्थित है आप उस जिले के जिला उपभोक्ता समस्या निवारण फोरम के समक्ष अपनी शिकायत पेश कर सकते हैं। इस के लिए आप किसी स्थानीय वकील अथवा किसी उपभोक्ता सहायता समूह या संस्था की सहायता ले सकते हैं।
जिला उपभोक्ता समस्या निवारण फोरम इस शिकायत में आप सेवा में कमी और त्रुटि के लिए, आप की क्षतियों, शारीरिक पीड़ा और मानसिक संताप आप को उस डॉक्टर से मुआवजा दिला सकता है।
*********************************************************************************
केवल अव्छी जानकारी ही नहीं, उचित परामर्श भी ।
एक जिज्ञासा । मेरी जानकारी के अनुसार, उपभोक्ता प्रतितोषण फोरम में तो बिना वकील के भी प्रकरण प्रस्तुत किया जा सकता है ।
dhnyabad,,
दीपावली की हार्दिक शुबकामनाएं.
आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
अमाँ पंडित जी, यह तो वह पता कर ही लेता,
आपके सारे दाँत अभी तो झड़े न होंगे ?
फिर दाँत रख कर, काहे दाँतों के डाक्टर से बैर..
हा हा हाहः..
कल को कोई दाँत का डाक्टर हाथ भी न लगायेगा, तो ?
साल भर के बाद रोशनी फिर से घर-घर आई
रोशनी फिर से आई घर-घर फोड़ो बम-पटाखे
चिंगारी से पर दूर ही रहना, रखना हाथ बचाके
शोर-शराबा, धुँआ-धक्कड़ कम-से-कम ही रखना
हलवा-पूरी यारों के संग चाहे जी-भर चखना।
दीपावली की हार्दिक शुभकामना
– जितेन्द्र भगत
(सौजन्य: कट-पेस्ट विधि द्वारा प्रसारित, क्षमा सहित)
आपको को स्वपरिवार दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
भाई यह डा कही आरक्षण से तो नही बना???
बहुत उपयोगी जानकारी ! धन्यवाद !
सही है – ममला उपभोक्ता और सेवा का है।
लेकिन यह पता नहीं कि कोप्रा मामलों में निर्णय जल्दी होते हैं या नहीं।
बहुत जरूरी है ऐसे डाक्टरों को सबक सिखाना….मैं भी ऐसे कई डॉक्टरों को जानता हूं जो मरीज से फीस लेकर भी उससे अभद्र व्यवहार करते हैं और ठीक से उसकी समस्या सुनते तक नहीं
sir jee aap ek pustak publish karwayen is prakar kee jankariyon wali.
अच्छी जानकारी. बहुतों को काम आयेगी.
आपको एवं आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.