क्या वे अपनी लिव-इन-रिलेशनशिप को विवाह में बदल सकते थे?
वह अस्पताल में नर्स है और मैं मेल नर्स। उस का भी कोई नहीं और मेरा भी कोई नहीं।
मैं ने पूछा -कोई नहीं?
-होने को सब कोई हैं, माता-पिता थे, उन का देहान्त हो गया। भाई हैं, बहने हैं। पर उन में कोई मेरा नहीं।
-कैसे?
-यह अलग कहानी है। बाद में बताऊंगा। पहले हम एक तरफ तसल्ली से बैठेंगे, खड़े-खड़े बात नहीं हो सकेगी।
यह मेरे एक सहायक के विवाह की दावत थी। दूल्हा-दुल्हिन मंच पर बैठे थे। डीजे की रोशनियों और शोर में कुछ बच्चे उछल-कूद कर रहे थे कुछ तल्लीनता से नाच रहे थे। मुझे दावत छोड़ने में अभी समय था। अपने सहायक की दावत में पूरे समय न रहना उचित नहीं होता। हम इन सब से दूर एक कोने में आ कर कुर्सियों पर बैठ गए।
वह एक पचास पार का अधेड़ था। उस ने कहना शुरु किया।
-नर्स बीमार हो गई। उस को संभालने वाला कोई नहीं। मैं ने ही उसे संभाला। वह मेरा अहसान मानने लगी। मेरे नजदीक आ गई। उसे पता था मैं अकेला रहता हूँ। वह मेरे यहाँ आने लगी। एक दिन मैं बीमार था, ड्यूटी नहीं जा सका। कोई खबर भी अस्पताल को नहीं दे सका। वह मेरे घर आ गई। मुझे तेज बुखार में देखा। डाक्टर को बुला कर मुझे दिखाया। वह मियादी बुखार निकला। वह रात भर मेरे यहाँ रही मुझे संभाला। दूसरे दिन उस ने भी छुट्टी कर ली। तीसरे दिन मेरी हालत स्थिर हुई तो मैं ने जबरन उसे ड्यटी भेजा। मेरा अपना कोई मुझे संभालने नहीं आया। वह कोई पन्द्रह दिन मेरे यहाँ ही रही। बाद में स्थिति यह हुई कि हम साथ ही रहने लगे। उस का स्थानांतरण दूसरे अस्पताल में हो गया। हमें साथ रहते कोई पाँच बरस हो गए हैं। हम दोनों का एक दूसरे के अलावा कोई नहीं है।
मैं समझ गया कि यह एक सहावासी रिश्ता (लिव-इन रिलेशन) है।
मैं यह चाहता हूँ कि मेरे मरने के बाद मेरी सारी जायदाद उसे ही मिले। मैं यह भी चाहता हूँ कि मेरी नौकरी के लाभ मेरी पेंशन आदि भी उसे ही मिलें।
मैं ने कहा- सब कुछ उस के नाम वसीयत कर दो। वसीयत की रजिस्ट्री करा दो। पर नौकरी के सारे लाभ तो तभी मिलेंगे जब वह तुमसे शादी कर ले और तुम्हारी पत्नी हो जाए। तुम दोनों शादी क्यों नहीं कर लेते?
उस में दो अड़चनें हैं। मैं शादी नहीं कर सकता।
मैं ने पूछा -क्या अड़चन?
मैं जब पैदा हुआ तभी मेरे माँ-बाप जान गए थे कि मैं कभी शादी नहीं कर सकूंगा। मैं उस के काबिल नहीं था। उन्हों ने मुझे नौ-दस की उम्र में हिजड़ों के साथ कर दिया। पर मुझे स्कूल अच्छा लगता था। मुझे हिजड़ों ने ही पढ़ाया। मैं उन का लिखने पढ़ने का काम करता। उन्हें नर्सों की हमेशा जरूरत होती थी। उन्हों ने मुझे नर्सिंग का कोर्स करवा दिया। मैं ने प्रार्थना पत्र दिया तो सरकारी अस्पताल में नर्स हो गया।
ऐसी क्या कमी थी तुम में?
मेरे यौन अंग ही नहीं है। कैसे शादी करूं उस से?
सब दस्तावेजों में क्या लिखा है? पुरुष?
हाँ वहाँ तो पुरुष ही लिखा है। लेकिन सब को पता है मैं क्या हूँ।
-तो तुम पुरुष लिख कर उस से शादी क्यों नहीं कर लेते?
-वह तो बहुत कहती है। पर मैं उस की आजादी नहीं छीनना चाहता। अभी वह स्वतंत्र है। वह चाहे जिस से शादी कर सकती है। मैं यह चाहता भी हूँ कि वह किसी से शादी कर ले। लेकिन वह ही किसी और से शादी नहीं करना चाहती।
-तुम उस से शादी कर लो। बाकायदा जिला कलेक्टर जो विवाह रजिस्ट्रार भी है के यहाँ नोटिस दे कर शादी कर लो। वहाँ रजिस्टर भी हो जाएगी। प्रमाण पत्र अपने विभाग में पेश कर दो। उसे सब लाभ मिल जाएँगे।
-संकट यह है कि मेरे विभाग में मेरी असलियत सभी जानते है। वहाँ तो कोई कुछ नहीं कहेगा। लेकिन मेरे लाभों के लिए मेरे भाई वगैरह मेरे मरने के बाद जरूर दरख्वास्त देंगे। पेंशन किसी को नहीं मिलेगी। लेकिन दूसरे लाभों के लिए वे यह सब करेंगे।
मैं सोच में पड़ गया कि उसे क्या जवाब दूँ? हो सकता है कि कानून इसे शादी माने ही नहीं। फिर भी मैं ने दृढ़ता पूर्वक कहा कि -तुम शादी कर लो।
वह गुम सुम हो गया। फिर कहने लगा -उस की शादी करने की आजादी छिन जाएगी।
उस की उम्र क्या है? मैं ने पूछा।
-पैंतालीस से ऊपर होगी।
अब वह इस आजादी का उपभोग नहीं करेगी। तुम शादी कर लो। तुम्हारे बाद कोई कुछ साबित नहीं कर सकता।
इतने में कोई मुझे बुलाने आ गया। हम उस एकांत से उठ लिए। कोई दो बरस हो गए हैं, इस बात को। वह मुझे नहीं मिला, और न ही उस की कोई खबर। मैं नहीं जानता उन्हों ने क्या किया। पर मेरे जेहन में यह प्रश्न आज भी है कि क्या वे शादी कर सकते थे? और क्या उन की शादी को शून्य माना जा सकता था?
More from my site
- विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी होने के लिए शासकीय निगमों और कंपनियों के कर्मचारियों के लिए पूर्व शर्तें
- पत्नी पतिगृह छोड़, मुकदमा क्यों करती है?
- पत्नी के रहते दूसरी स्त्री के साथ संबंध न सुलझने वाली जटिलताएँ उत्पन्न करता है।
- पति-पत्नी की भांति अनेक वर्षों के सहवास के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने स्त्री-पुरुष को विवाहित माना
- पत्नी बिलकुल भावनाहीन हो गई है, मैं क्या करूँ?
- मुझ पर धन क्यों नहीं रुकता? पत्नी मेरे खिलाफ क्यों हो जाती है?
Related Posts
-
वसीयत सादे कागज पर तथा अपंजीकृत होने से अमान्य नहीं होगी . . .
4 Comments | Oct 8, 2013
-
विवाह योग्य आयु होने से दो वर्ष तक बाल विवाह अकृत कराने को आवेदन कर सकते हैं।
No Comments | Apr 17, 2019
-
भाभी को उस के मायके वालों के बंदीकरण से छुड़ाने के लिए कार्यवाही करें..
2 Comments | Oct 12, 2014
-
नगरपालिका अधिनियम में होने वाले अपराधोें का अभियोजन न होने से ये अपराध लोग धड़ल्ले से करते हैं।
1 Comment | Jun 7, 2015
पता नहीं व्यवधान क्या और कहां है । आपका ब्लाग मुझे मेरे ई-मेल पर आज मिला – कोई अडतालीस घण्टे बाद ।
कथा निस्सन्देह अत्यधिक मार्मिक मानव कथा है ।
ईश्वर करे, दोनों ने विवाह कर लिया हो और युख से रह रहे हों ।
कुछ वाक्यात ऐसे होते है जहाँ कानून भी असाहय नजर आता है
जीवन का सच
कथा से बडा होता है
यहाँ भी वही सच !
मैं सबसे अंत में आया कमेन्ट करने के लिए क्योंकि मुझे उम्मीद थी बाद में आने से कोई विचार करने योग्य कमेन्ट पढने को मिल सकेगा.. खैर मैं अभी भी इंतजार करता हूँ..
सचमुच कथा जबर्दस्त है।
do saal baad ki vastavikata kuchh bhi ho us din tak ki vastavikata badi samvedanshil thi…!
महोदय जी बड़ी ही अनोखी और उलझन भरी कहानी है .
पाठक को उद्वेलित करने वाली प्रभावशाली कथा है.आभार.
बहुत अनोखी कहानी सामने लाई है आप ने.. सोचने पर मजबूर कर दिया!
बहुत बढिया लिखा आपने ! कानून के अपने नफे नुक्सान भी होते हैं !
ऐसे भी वाकये होते हैं!
कानून सुलझाने के बजाय उलझा भी देता है. जो हुआ हो, मामला पेचीदा था.
हकीक़त जो भी हो मगर कथा जबर्दस्त है।
दो साल से दिखे नहीं वे अब पूछने से क्या फ़ायदा द्विवेदीजी!