न्यायालय में पक्षकार अपनी पैरवी स्वयं कर सकते हैं।
| रमेश जी ने शिकायत की है कि उन के कुछ प्रश्न तीसरा खंबा को तीन माह से भी अधिक समय से भेजे गए हैं। लेकिन उन का उत्तर नहीं दिया गया। यदि ऐसा है, तो तीसरा खंबा उन से क्षमा चाहता है। हम ने तीसरा खंबा का रिकार्ड देखा तो उस में उक्त प्रश्न नहीं पाए। उन के सारी ही प्रश्न महत्वपूर्ण हैं हम उन के उत्तर यहाँ एक-एक कर के प्रस्तुत कर रहे हैं ….
प्रश्न-1 . क्या धारा 125 के तहत गुजारा भत्ता देने का आरोपी बगैर वकील के अपने मामले की पैरवी कर सकता है ?
उत्तर – – –
कोई भी व्यक्ति जिस के विरुद्ध भारत की किसी अदालत में मुकदमा है, चाहे वह फौजदारी हो या दीवानी, अपने मामले की स्वयं पैरवी कर सकता है। लेकिन यह अत्यन्त दुष्कर कार्य है। इस के लिए उसे अदालत के नियमों और कानून की जानकारी होना जरूरी है। इस के लिए फिर भी किसी न किसी वकील की मदद आप को लेनी पड़ेगी, अन्यथा आप अपनी पैरवी स्वयं ठीक से नहीं कर पाएंगे। लगभग सभी परिवार न्यायालयों में जहाँ धारा 125 दं.प्र.सं. के मुकदमे चलते हैं किसी वकील को पैरवी करने का अधिकार नहीं है। वहाँ किसी भी पक्षकार को वकील से पैरवी कराने की अनुमति केवल अदालत ही दे सकती जो बहुत ही कम लगभग नहीं के बराबर मामलों में अनुमति प्रदान करती है। इस तरह परिवार न्यायालय में धारा 125 दं.प्र.संहिता के मामलों की पैरवी स्वयं पक्षकार को ही करनी पड़ती है। यदि आप का मुकदमा परिवार न्यायालय में है तो आप चाह कर भी वहाँ वकील नियुक्त नहीं कर सकते। इसी तरह यदि कहीं परिवार न्यायालय नहीं है तो फिर धारा 125 के अंतर्गत आप के विरुद्ध मुकदमा किसी न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष होगा और वहाँ भी आप अपनी पैरवी स्वयं कर सकते हैं।
आप को अन्य प्रश्नों के उत्तर अगली कड़ी में मिलेंगे।
More from my site
One Comment
श्रीमान जी, मैंने आपकी ईमेल id पर 4 और 14 अगस्त को प्रश्न भेजें थें, उन दिनों आपके ब्लॉग पर क़ानूनी सलाह संबंधित कोलम में समस्या आ रही थी. इसलिए आपके रिर्कोट में उपरोक्त में प्रश्न नहीं मिले हैं. मेरी ईमेल के बाद आपने निम्नलिखित उत्तर दिया था.बहुत अच्छी जानकारी देने के लिए आपका हार्दिक धन्यबाद!
रमेश जी, स्वतंत्रता दिवस पर अभिवादन!
भाई, मैं कभी किसी से नाराज नहीं होता। लेकिन आपने प्रश्नों की लंबी सूची बना दी है। अब एक पोस्ट में एक ही प्रश्न का जवाब दिया जा सकता है। शेष प्रश्न सहेज कर रखे हैं जल्दी ही उन का उत्तर भी दूंगा। धन्यवाद तो आप का है। जिस से तीसरा खंबा को अपनी कमियाँ पता लगीं और उन्हें दुरुस्त कर सका।
हाँ, यह ब्लाग एक वकील का प्रयास है जिस को अपना पेशेगत काम भी करना है।
उस से समय निकाल कर जितना कर सकता हूँ, कर रहा हूँ।