पत्नी मायके से नहीं लौटती, क्या मैं तलाक ले सकता हूँ?
|सर!
मेरी समस्या अपनी पत्नी को ले कर है। मेरी शादी को एक वर्ष हो चुका है शादी के कुछ समय बाद से ही मेरी पत्नी परिवार के सदस्यों से दूर रहने लगी थी। किसी से बात नहीं करती थी। हमने कभी उस के परिवार में यह बात नहीं कही। हमें लगता था कि समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाएगा। पर कुछ समय बाद वह झगड़ा कर के यह कहने लगी कि मुझे तो अब यहाँ नहीं रहना। फिर वह अपने घर (मायके) चली गई। उस के बाद हमारी और से उस के परिवार में बात करने पर हमें ही दोषी ठहराया गया, और कहते रहे कि हम कानून की मदद ले कर आप पर दहेज का मुकदमा करेंगे। यह सब होने के तकरीबन तीन महिने बाद उन के कुछ रिश्तेदार हमारे यहाँ मध्यस्थ बन कर आए और मौखिक राजीनामा करवा दिया। तीन चार माह सब कुछ ठीक रहा। उस के बाद करीब एक माह पहले मेरी पत्नी वापस उसी तरह से छोटी सी बात पर झगड़ कर वापस अपने मायके चली गई है। उस के परिवार वाले भी अब कुछ बात नहीं कर रहे हैं और जो मध्यस्थ थे वे भी यह कह कर चुप हो गए कि हम क्या करें? हम ने एक बार आप का समझौता करवा दिया। अब हम कुछ नहीं करेंगे।
- मैं ने अभी तक कहीं सलाह नहीं ली है, मुझे क्या करना चाहिए?
- मेरे अधिकार क्या हैं? क्या मैं तलाक ले सकता हूँ? यदि हाँ तो कितने समय बात और किन किन कारणों से?
- क्या मैं किसी प्रकार का नोटिस दे कर उसे वापस बुला सकता हूँ।
- यदि वह वापस आती है तो क्या मुझे कानूनी मदद लेना चाहिए ताकि वह बार बार ऐसा नहीं करे?
ऋषि जी,
सब से पहले तो आप को यह जानना चाहिए कि ऐसे तो कोई कारण नहीं हैं। यदि ऐसे कारण हैं तो उन्हें दूर करने का यत्न करना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि आप को तलाक के बारे में सोचने की जरूरत है। आप को अपने परिवार को जमाने और बसाने के बारे में सोचना चाहिए और उस के लिए प्रयत्न करने चाहिए।
वर्तमान में आप के पास विवाह विच्छेद का कोई आधार उपलब्ध नहीं है। यदि आप विवाह विच्छेद के सभी आधारों को जानना चाहते हैं तो आप को हिन्दू विवाह अधिनियम का अध्ययन कर लेना चाहिए। हिन्दू विवाह अधिनियम की पुस्तक हिन्दी में किसी भी विधि पुस्तक विक्रेता के यहाँ उपलब्ध हो जाएगी, या फिर आप को अपने नजदीक के किसी विश्वसनीय वकील से सलाह करनी चाहिए।
नाम सचिन भार्गव
सर में मेरी पत्नी से तलाक चाहता हु सर उसने मुझे बहुत परेशां कर रखा हे मेरी शादी को १० साल हो गए हे मेरी १ बेटी हे उसकी उम्र ९ साल हे meri पत्नी मुझे ए दिन ४९८ की धाम की देती हे और मुझे ब्लैक मेल करती रहती हे
नाम सचिन भार्गव
सर में मेरी पत्नी से तलाक चाहता हु सर उसने मुझे बहुत परेशां कर रखा हे मेरी शादी को १० साल हो गए हे मेरी १ बेटी हे उसकी उम्र ९ साल हे meri पत्नी मुझे ए दिन ४९८ की धाम की देती हे और मुझे ब्लैक मेल करती रहती हे
हेल्लो सर मेरा नाम सुरेश सिंह है मेरी शादी को केवल ७ महीने ही होए है जिसमे से मेरी पत्नी केवल ३ महीने ही मेरे सात रही है और ४ महीने अपने घर रही है जब मेरी बीबी गर्भवती हुई तो मेरी मम्मी ने उसका नाम सरकारी हॉस्पिटल में लिखा दिया और नाम लिखाने के बाद मेरी बीबी और मम्मी ४ बार हॉस्पिटल में चेकुप के लिए भी गए थे और मेरी बीबी को सरकारी हॉस्पिटल में नाम लिखने से कोई भी एतराज नहीं था वो कुछ थी पर जब वो एक महीने के लिए राखी के समय अपने घर गई तो उसके घर वालो ने उसे कहा की तो सरकारी में क्यों डिलीवरी करवा रही है और वह अपने मेरी उप्पर प्रेसर बनाने लगी सर मेरी घर के फाइनेंसियल condition सही नहीं है मेरी उप्पर बहुत क़र्ज़ है पर फिर भी मैने उसकी ये बात मान li और उसका काम प्राइवेट हॉस्पिटल में लिखा दिया पर जब वो एक महीने बाद घर लोटी तो वो मेरी मम्मी से नाराज़ रहने लगी और न वो उनसे बात karti और ना ही वो उनके लिए खाना बनाती जबकी मेरी मम्मी की तबियत सही नहीं है और ना ही वो मेरी आये दिन वो मेरे से बिना किसी बात के झगडा करने लगी और कहने लगी की डिलीवरी मेरे मायके में ही होगी और मुझे तुम्हारे सात नहीं रहना बस मुझे लगा की कही इसे मेरी मम्मी से परेशानी तो नहीं इसलिए मने अपनी मम्मी को अपने बड़े भाई के घर रहने के लिए भेज दिया पर तब भी वो मुझसे बिना किसी बात के झगडा करने लगती और कहती की मुझे तुम्हारे सात नहीं रहना ये सब कलेस होने से पहले वो मेरी से कहती थी की उसकी ताई कहती है की अगर तू अभी दब गई तो तेरे को साडी उम्र दब के रहना पड़ेगा सर मुझे १००% sak है की उसको उसके परिवार वाले ही भड़का रहे है और उसके पापा तो बात करने के लिए भी तैयार नहीं है में अपने परिवार के बड़ो से बात करता हो तो वो उनसे कुछ झूट बोलते है की मने उनकी लड़की के सात लगत किया जबकि सच यहाँ है की जब तक वो मेरी सात रही मैने या मेरे परिवार की किसी सदस्य ने उसे खाना बनाने की लिए तक नहीं कहा जबकि मेरा ज्यादा बड़ा परिवार भी नहीं है मेरी मम्मी उसे अपनी बेटी से भी ज्यादा मानती थी पर ना उसके परिवार वाले हमसे कोई संपर्क नहीं साद रहे है जब तक वो मेरे सात थी वो कहती थी की मेरे पापा कहते है की तुझे में पालूंगा जबकि मैने और मेरे परिवार वालो ने उसे पलकों पर रखा था अब वो वाही कर रही है जो उसके पापा बोल रहे है सर उसके पापा हमारी सादिसुधा घरास्थी को तोड़ने में लगे है जब की शादी से पहले हमने उनसे सुई के नोक तक बात नहीं छुपाई थी और अब मै उसके पेर पकड़ के लेके भी आहु तो वो मेरी परिवार का जिन हराम कर देगी वो रानी बन के रहेगी जिस तरह से उसके परिवार ने उसे सीखा रहे है की दब के नहीं रहना सर मै अपनी जिंदगी बर्बाद नहीं करना चाहता हु उसे रखाना मेरे लिए जिंदगी का रोना बन जायेगा
सर मै उसे तलक कैसे ले सकता हूँ
अगर वो मेरे ऊपर दहेज़ का आरोप लगेंगे तो मुझे क्या करना चाहिए
मेरी वाइफ मुझसे नाराज़ होकर चली गयी हे और उसके घरवाले भी उससे नहीं भेज रहे हे मैंने उससे वजह भी पुचानी चाही पर अभी तक उसने कुछ नहीं बताया सिर्फ ये कहती हे में आना नहीं चाहती मेरे घरवाले भी हमारी शादी से खुश नहीं थे पर उसके घरवाले खुश थे मेरी शादी को ८ साल हो गए हे मेरी एक बची भी है ६ साल की अब उसके घरवाले यही कह रहे है जब तुम्हारे घरवाले मानेगे तभी हम इशे भेजंगे पर वो नहीं मानेगे वोह तो मेरी दूसरी शादी करने में तुले हैं मैंने सब कुछ करके देख लिया हे पर उसके घरवाले उशे नहीं भेज रहे और वोह खुद भी नहीं आना चाहती में उनके घर दो बात मिलकर भी आ गया मैंने अपनी वाइफ से माफ़ी भी मांगी पर वो आना नहीं चाहती क्या करूँ. कोई उपाय बताये.
अपने गलत सलाह दी मेरे हिसाब से ,अपने कहाँ की नव बधू जैसे चाहे वैसे रहे ये गलत बात है बल्कि जिसकी गलती हो उसे सजा मिलनी चाहिए,सर आज कल कार्ट में न्याए नहीं फैसला होता है ओके सर
This page appears to get a great deal of visitors. How do you get traffic to it? It offers a nice unique twist on things. I guess having something authentic or substantial to post about is the most important factor.
Great journal you’ve include
सर जी,
आप बजा फ़रमाते हैं पहली कोशिश तो दाम्पत्य अधिकारों की पुनर्स्थापना की ही हो। बाद उसके जो दुखद पहलू है उसकी ओर बढ़ा जाए।
हमारी माताजी का तो रिकॉर्ड रहा है सर,
के दोनों पक्षों को बुलाकर वो डाँट पिलाया करती थीं कि दोनों हिलमिल कर रहने भी लगते थे और फ़ीस के साथ इमोशनल होकर मिठाई भी दे जाया करते थे। हा हा। एक तलाक न होने दिया। हम तब बच्चे थे तो आधा अधूरा समझ पाते थे।
अब तो तबीयत की वजह से उन्होंने वक़ालत से रिटायरमेंट ले लिया है लेकिन हम लोगों की घर में शामत ज़रूर बनी रहती है। हा हा।
यही उचित सलाह है.
उचित सलाह.
पत्नी के इस तरह के व्यवहार का कारण तो जानना ही चाहिए।
आपने सही सलाह दी है।
कानूनी ही नहीं, नेक सलाह भी. बंधू का जीवन मंगल मय हो.
आप ने उचित सलाह दी, पता नही आज कल ऎसा क्यो हो रहा है