भारतीय मूल की वकील प्रीता बंसल हो सकती हैं ओबामा की नयी टीम में
|अमरीका की “लीगल सुपरस्टार” भारतीय मूल की वकील प्रीता बंसल अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा के व्हाइट हाउस प्रवेश के साथ ही पुनः व्हाइट हाउस में प्रवेश पाने वाली प्रमुख महिला हो सकती हैं। वे व्हाइट हाउस में पूर्व में लॉ-काउंसलर रह चुकी हैं। प्रीता बंसल उस 22 सदस्यीय कोर टीम में सम्मिलित थीं जिस ने ओबामा को व्हाइट हाउस तक पहुँचाने की रणनीति तैयार की थी।
42 वर्ष की यह तेज तर्रार वकील रुड़की के एक परिवार से हैं। तीन वर्ष की उम्र में वे अपने पिता डॉ. महेन्द्र बंसल के साथ अमरीका चली गई थीं। वे न्यूयॉर्क की पहली भारतीय सॉलिसिटर जनरल रह चुकी हैं और तभी से सुर्खियों में हैं। वे अमरीकी सुप्रीम कोर्ट, स्टेट और फेडरल कोर्ट में अटॉर्नी जनरल के ऑफिस में 600 वकीलों के बीच सहयोग स्थापित कर चर्चा में आयी थीं। अपनी विश्लेषण की जबर्दस्त क्षमता और परिपक्वता के कारण उन्हें अपनी पीढ़ी के वकीलों में एक सौगात माना जाता है। क्लिंटन प्रशासन के दौरान वे 1993 से 1996 तक व्हाइट हाउस में विशेष परामर्शदाता और अमरीकी न्याय विभाग में सलाहकार रह चुकी हैं।
I’d have to concur with you one this subject. Which is not something I usually do! I enjoy reading a post that will make people think. Also, thanks for allowing me to speak my mind!
talented entry you’ve compass
बहुत गर्व की बात होगी सर ये तो हम भारतीय और तिस पर वकीलों के लिए.
कही भी भारतीय हो दिल में खुशी सी होती है…काश राज ठाकरे जैसे लोग इस अहसास को समझ पाये
हर जगह जम्हूरियत के सारे खंभे तो दरकते जा रहे हैं, आखरी उम्मीद ज्यूडीसियरी से ही है…..
मेरे उत्साहवर्धन का धन्यवाद, देखते हैं मुझमें कितना माद्दा है जो आपसे छन सके…
gyanvardhak……
“स्वदेशे पूज्यते राजा, विद्वान सर्वत्र पूज्यते”
जहाँ भी प्रतिभा को सम्मान मिले हमारे लिए तो वही खुशी की बात है. इंतज़ार है जब भारत में भी बिना भेदभाव प्रतिभा पूजी जायेगी !
एक भारतीय महिला का अमेरिका मैं अपनी प्रतिभा का परचम लहराने पर बधाई और शुभकामनाएँ .
व्हाइट हाउस में एक और ब्लेक क्रान्ति, वह भी भारतीय ।
बढिया खबर दी आपने ।
बढ़िया है।
अच्छी जानकारी है…
अमरीका मेँ क्षमता है कि जहाँ कहीँ से भी इन्सान आया है
और जो स्वतँत्र प्रजातँत्र अमरीकी गणराज्योँ के समूह का ( the United States of America ) आदर्श नागरिक है
उसे उसकी प्रतिभा व क्षमता को पहचानते हुए
सही मान्यता दी जाये –
यहाँ हरेक के लिये उन्नति का मार्ग खुला हुआ है –
अच्छी जानकारी दी आपने –
— लावण्या
अच्छा लगा यह जान कर।
बड़ी खुशी हो रही है. मेरी दिली कामना है कि अमरीका भारतीय बौद्धिक क्षमता का दस बन जाए. आभार.
बहुत अच्छा ! यह तो हम भारतीय….और विशेष रूप से क़ानून विशेषज्ञों एवम बुद्धजीवियों के लिए गर्व की बात होगी.
“लीगल सुपरस्टार” भारतीय मूल की वकील प्रीता बंसल के बारे में आपने अच्छी जानकारी दी ! जब भी कोई भारतीय इस मकाम तक पहुंचता है तो बड़ी खुशी महसूस होती है ! उनको आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाए और आपको धन्यवाद !
bahut badhiya khabar di aapne..