मकान खाली कराना है तो जल्दी से जल्दी मुकदमा पेश करें।
गणेश ने कानपुर उत्तर प्रदेश से पूछा है-
मैं कानपुर में रहता हूँ, मेरे दादाजी ने 35 वर्ष पूर्व एक विधवा महिला को किराए पर कमरा दिया था। अब हम उसे मकान खाली करने को कहते हैं तो वह कमरा खाली नहीं कर रही है। उस की उम्र अधिक होने से वह अपने रिश्तेदारों को अपने साथ रखे हुए है। हमें क्या करना चाहिए?
समाधान-
आप ने यह नहीं बताया कि आप उस वृद्ध किराएदार स्त्री से मकान या कमरा खाली क्यों कराना चाहते हैं। नगरीय क्षेत्रों में जहाँ जहाँ किराया नियंत्रण कानून प्रभावी है वहाँ बिना किसी वैध कारण के मकान या परिसर खाली कराया जाना संभव नहीं है। आप को पहले कोई वैध आधार तलाशना पड़ेगा।
इस के लिए आप को किसी स्थानीय वकील से मिल कर उसे सारी बात बतानी चाहिए। फिर वह आप से कानून के अनुसार आवश्यक जानकारी प्राप्त कर यह पता लगाएगा कि आप के पास कमरा खाली कराने के लिए क्या आधार हो सकते हैं? यदि वकील आप को सुझाता है कि एक या एक से अधिक आधारों पर मकान खाली कराने का दावा किया जा सकता है तो आप को वकील की सलाह मानते हुए तुरन्त कमरा खाली कराने का दावा कर देना चाहिए।
Bina agreement k ek kirayedar ko apna makan de rakkha h. Ab wookt kirayedar us parisampatti pr apna dava kr rha h Es pariesthiti me kya woopchar ho sakta h. Mamla up east se ek gram sabha ki h.
कृपया अपनी समस्या कमेंट में लिखने के स्थान पर कानूनी सलाह लिंक पर क्लिक करने पर खुलने वाले फार्म में भेजें। तभी हम समस्या का कोई समाधान पेश कर सकेंगे। धन्यवाद!
मेरा नाम संतोष कुमार मद्देशिया है मैं कुशीनगर जिले के कसिया कसबे मैं रहता हु मेरे दादा जी ने एक किरायदार को २५ साल पहले किराये पर रखा था
मेरे दादा जी का डेथ २० साल पहले हो गया है मेरे पिता जी और किरायेदार से बहुत बार लड़ाई झगड़ा हो चूका है लेकिन हम लोग कमजोर पर जाते है
और शांत हो जाते है और उनका रवैया ठीक नहीं है जिससे हम बहुत परेसान है पिछले साल हमने कुछ लोगो को बैठा कर एक कागज पर लिखत लिया के २०१६ के अंत तक खली कर देगा और अब तक कोई माकन नई बनवा रहा है जबकि २ साल पहले थक खूब मकान बनवाने के चर्चे थे
हमें दर है की कोई हेरफर न कर रहा हो
और हमारे पास कोई पहले से लिखित कागज नहीं है प्लीज कोई उपाय बताये
मेरा नमबर ७२३४८२६४८२
७४०८५९०१८६
हमारे पास कोई इनकम के जरिया नहीं है